कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दुख जताने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली है. वहीं आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इंदौर कोर्ट ने इनकार कर दिया है. इसके अलावा पंजाब के लुधियाना की सेंट्रल जेल में गुरुवार को बड़ा बवाल हो गया. पढ़ें गुरुवार शाम की बड़ी खबरें.
राहुल गांधी के दुख जताने के बाद कमलनाथ बोले- चुनाव में हार के लिए मैं जिम्मेदार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दुख जताने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि वो इस हार के लिए जिम्मेदार है. कमलनाथ ने कहा, 'राहुल गांधी सही है. मैं नहीं जानता कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है. लेकिन मैंने पहले इस्तीफे की पेशकश की थी.
बल्लामार विधायक की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से कोर्ट का इनकार
भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इंदौर कोर्ट ने इनकार कर दिया है. बुधवार को उनको एक म्युनिसिपल कॉरपोरेशन अधिकारी को बल्ले से पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. साथ ही इंदौर कोर्ट ने मामले को भोपाल की विशेष अदालत को भेज दिया है.
लुधियाना में कैदियों ने की जेल तोड़ने की कोशिश, झड़प में ACP हुए घायल
पंजाब के लुधियाना की सेंट्रल जेल में गुरुवार को बड़ा बवाल हो गया. यहां पर पुलिस और कैदियों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस को हालात काबू में करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इसमें कुछ कैदी घायल भी हो गए हैं. जेल में इस वक्त हालात तनावपूर्ण हैं, कैदी लगातार हंगामा कर रहे हैं.
मराठा समाज को 16 फीसदी आरक्षण पर बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली हरी झंडी
बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की ओर से दिए जा रहे मराठा आरक्षण को हरी झंडी दे दी है. मराठा आरक्षण की वैधानिकता पर सवाल उठाते हुए एक याचिका की सुनवाई करते हुए यह फैसला लिया. बॉम्बे हाईकोर्ट ने याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि आरक्षण 50 फीसदी से अधिक नहीं होना चाहिए लेकिन कुछ अपवाद के मामलों में पिछड़ा आयोग इस पर फैसला ले सकता है.
VIDEO: थर्ड अंपायर ने रोहित को दिया आउट, वाइफ रीतिका ने दिया ऐसा रिएक्शन
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के मैच में एक ऐसा मौका आया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल, भारतीय पारी के दौरान छठे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा को थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया. जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद रोहित की वाइफ रीतिका सहदेह ने चौंकाने वाला रिएक्शन दिया.