scorecardresearch
 

NEWSWRAP: मुंबई में सुपरकॉप हिमांशु रॉय ने की खुदकुशी, पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अफसर हिमांशु रॉय ने खुदकुशी कर ली है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. अपने सरकारी आवास पर आज दोपहर करीब 1.40 बजे उन्होंने खुद को गोली मार ली. वह 54 वर्ष के थे. पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
हिमांशु रॉय (फाइल फोटो-Getty Images)
हिमांशु रॉय (फाइल फोटो-Getty Images)

मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अफसर हिमांशु रॉय ने खुदकुशी कर ली है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. अपने सरकारी आवास पर आज दोपहर करीब 1.40 बजे उन्होंने खुद को गोली मार ली. वह 54 वर्ष के थे. पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

1. मुंबई में सुपरकॉप हिमांशु रॉय ने की खुदकुशी, मुंह में डालकर रिवॉल्वर दाग दी गोली

घायल हिमांशु रॉय को लेकर परिजन फौरन बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, हिमांशु रॉय ने मुंह में रखकर गोली मारी थी, जिसके चलते उन्हें बचाना बेहद मुश्किल हो गया था.

2.जस्टिस जोसेफ के साथ कुछ और नाम भेजने पर विचार, कोलेजियम की अगली बैठक 16 मई को

Advertisement

उच्चतम न्यायालय कोलेजियम की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को हुई. इसमें उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के.एम. जोसेफ को शीर्ष अदालत में पदोन्नत करने के लिये उनके नाम पर पुनर्विचार पर चर्चा हुई. हालांकि बैठक में सिर्फ उनके नाम पर ही नहीं कुछ अन्य जजों के नाम को भी पदोन्नत के लिए SC में भेजने पर विचार किया गया. इस मामले में कोलेजियम की अगली बैठक अब 16 मई को होगी.

3.तिरुपति में लगे 'अमित शाह Go back' के नारे, टीडीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

तिरुपति के अलीपीरी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को टीडीपी के विरोध का सामना करना पड़ा. तेलुग देशम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनके काफिले के एक वाहन पर कथित रूप से पत्थर भी फेंका गया. शाह यहां तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे.

4.प्रीति के तीखे तेवर से वीरू नाराज! रॉयल्स से मिली हार पर बढ़ा विवाद

मौजूदा आईपीएल के 40वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों मिली हार से किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा बेहद नाराज हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, मैच के बाद टीम की हार को लेकर उन्होंने टीम के मेंटोर वीरेंद्र सहवाग से बिल्कुल तल्ख अंदाज में तीखे सवाल-जवाब किए.

5.वॉलमार्ट-फ्ल‍िपकार्ट डील से भारत में पैदा होंगी 1 करोड़ नौकरियां: मैकमिलन

Advertisement

वॉलमार्ट के फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी खरीदने के बाद इस डील को लेक‍र चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच वॉलमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन ने कहा है कि यह डील देश में 1 करोड़ से ज्यादा नौकरियां पैदा करने वाली साबित होगी.

Advertisement
Advertisement