देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
11:14 PM अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी स्मृति ईरानी
11:06PM दिल्ली: वजीराबाद में अफ्रीकी लड़की से रेप
दिल्ली: वजीराबाद में अफ्रीकी लड़की से रेप. बचने के लिए लड़की ने आरोपी को दांतों से काटा और चाकू दिखाकर भगाया. तिमारपुर थाना इलाके के वजीराबाद की घटना.
10:54PM बीजेपी चुनाव समिति की बैठक खत्म
बीजेपी चुनाव समिति की बैठक खत्म. राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी बैठक से निकले.
10:32PM रोहतक में AAP उम्मीदवार की कार पर हमला
रोहतक में AAP उम्मीदवार की कार पर हमला, लोहे की रॉड से किया गया कार पर हमला. कार में सवार नहीं थे AAP उम्मीदवार नवीन जयहिंद. केजरीवाल ने नवीन को गिफ्ट की थी अपनी कार.
9:08 PM अमेठी में स्मृति ईरानी की राहुल गांधी से टक्कर लगभग तय
सूत्रों के हवाले से खबर, अमेठी में स्मृति ईरानी की राहुल गांधी से टक्कर लगभग तय, दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक जारी, मोदी भी बैठक में, रायबरेली से भी हो सकता है उम्मीदवार का ऐलान.
8:31 PM पेट्रोल की कीमतों में 75 पैसे प्रति लीटर की कमी
पेट्रोल की कीमतों में 75 पैसे प्रति लीटर की कमी, डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं.
08:30 PM शिवसेना को उसकी असली जगह दिखा दूंगा: राज ठाकरे
पुणे में बोले एमएनएस प्रमुख.
8:12 PM बाला साहेब की कमी खलती है: उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा - शरद पवार को एनडीए में नहीं आने दूंगा. एनडीए की सरकार तो आएगी ही. बाला साहेब की कमी खलती है. सभी शिवसैनिक हमारे साथ हैं. शिवसेना के तेवर में कमी नहीं है. राज पर बोले उद्धव कि एक हाथ से ताली नहीं बजती. बाला साहेब बनने की कोशिश नहीं करूंगा. पूरे देश में एनडीए की हवा है. बाला साहेब भी कांग्रेस हटाओ की बात करते थे.
7:00 PM SL vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला
SL vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, गेंदबाजी फैसला, करो या मरो का मैच
6:30 PM गुजरात मॉडल दिखाकर काम नहीं होने वाला: राहुल गांधी
राहुल गांधी पर मोदी पर वार, कहा - आदिवासियों को बड़े-बड़े सपने दिखाये जाते हैं. गुजरात मॉडल दिखाकर काम नहीं होने वाला. सपने दिखाकर वो आपके वोट ले जाते हैं.
6:10 PM T20: नीदरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की शर्मनाक हार
T20: नीदरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की शर्मनाक हार, नीदरलैंड ने दिया था 133 रन का टारगेट, 88 रन पर ही ढेर हो गई इंग्लैंड की टीम.
5:55 PM इंग्लैंड का सातवां विकेट भी गिरा, 28 गेंदों पर चाहिए 60 रन
5:41 PM लखनऊ से राजनाथ के खिलाफ लड़ेंगे अभिनेता जावेद जाफरी
लखनऊ से राजनाथ के खिलाफ लड़ेंगे अभिनेता जावेद जाफरी, आम आदमी पार्टी के टिकट से लड़ेंगे जाफरी
5:39 PM T20: नीदरलैंड के खिलाफ हार की कगार पर इंग्लैंड
नीदरलैंड के खिलाफ हार की कगार पर इंग्लैंड,, नीदरलैंड ने दिया 133 रन का टारगेट, इंग्लैंड के 11.3 ओवर में 5 विकेट पर 51 रन,
5:28 PM नीतीश की सभा में 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे लगे
नीतीश की सभा में 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे लगे, गुस्साई भीड़ पर पुलिस का लाठीचार्ज, नीतीश ने कहा कि लोगों की मांग सही है.
03:13 PM साबिर अली की पत्नी यासमीन का नकवी के घर के बाहर धरना
साबिर अली की पत्नी यासमीन मुख्तार अब्बास नक्वी के घर के बाहर धरने पर बैठीं हैं. उनका कहना है कि इंसाफ नहीं मिलने तक धरने पर ही रहेंगी.
03:00 PM दिल्ली में विधानसभा चुनाव कराने की मांग, केजरीवाल एलजी से मिलेंगे
अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण सोमवार शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली में विधानसभा चुनाव कराने की मांग को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलेंगे.
02:20PM फर्रुखाबाद से AAP उम्मीदवार मुकुल त्रिपाठी ने लौटाया टिकट
फर्रुखाबाद से AAP उम्मीदवार मुकुल त्रिपाठी ने लौटाया टिकट. मुकुल का कहना है कि पार्टी उन्हें सहयोग नहीं करती है.
2:08 PM केजरीवाल ने फोन करके AAP में आने को कहा: जसवंत सिंह
जसवंत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने फोन करके उन्हें 'आप' में शामिल होने को कहा.
1:36PM उमा भारती झांसी और राय बरेली दोनों सीट से लड़ेंगी: सूत्र
उमा भारती झांसी और राय बरेली दोनों सीट से लड़ेंगी. आरएसएस ने भी दोनों सीटों से उमा के नाम पर सहमति जताई है. इससे पहले उमा ने झांसी नहीं छोड़ने की बात कही थी.
12:57PM दिल्ली BJP ने AAP के खिलाफ EC में दर्ज की शिकायत
लोकपाल विधेयक पर रेडियो पर गुमराह करने वाली सूचना को लेकर दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की.
12: 42 PM चुनाव होने से पहले ही देश ने किया नतीजा तय: मोदी
अरुणाचल प्रदेश में चुनावी रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यह पहला चुनाव ऐसा है, जिसमें चुनाव की घोषणा होने से पहले ही देश ने चुनाव का नतीजा तय कर लिया.'
12:30PM कभी भी राम मंदिर भूमि आंदोलन का समर्थन नहीं किया: जसवंत सिंह
बीजेपी से निकाले गये पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने रामजन्म भूमि आंदोलन मुद्दे कहा कि बीजेपी के केन्द्र में सरकार रहते हुए कभी भी राम मंदिर भूमि आंदोलन का समर्थन नहीं किया और न ही इसमें सहमत रहे थे.
11: 59AM लोकपाल नियुक्ति को लेकर SC का केंद्र सरकार को नोटिस
लोकपाल नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकारको भेजा नोटिस भेजा है. केंद्र सरकार को चार हफ्ते में इसका जवाब देना है.
11: 15 AM SC: भुल्लर की फांसी की सजा उम्र कैद में बदली
सुप्रीम कोर्ट ने आतंकी भुल्लर को राहत दी है. कोर्ट ने कहा कि भुल्लर मानसिक रूप से बीमार है. उसकी फांसी की सजा का उम्रकैद में बदला गया है.
10: 30AM जसवंत सिंह के गांव बाड़मेर में रैली करेंगे नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी जसवंत सिंह के गांव बाड़मेर में चुनावी रैली करेंगे. मोदी इन दिनों देशभर में घूम-घूम कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
10: 10 AM शरद पवार को एनडीए में शामिल नहीं होने दूंगा: उद्धव ठाकरे
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सामना को दिये इंटरव्यू में दो टूक शब्दों में कहा है की वे एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को एनडीए में शामिल नहीं होने देंगे.
10: 01AM झांसी नहीं छोड़ेंगी उमा भारती: सूत्र
सूत्रों के मुताबिक उमा भारती झांसी नहीं छोड़ेगी, लेकिन अगर पार्टी उन्हें राय बरेली से लड़ने के लिए कहती है, तो वह इस पर विचार करेंगी.
9: 55 AM चांदनी चौक में आम आदमी पार्टी का रोड शो
लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी सोमवार को चांदनी चौक में रोड शो कर रही.
9: 45 AM 1 से 7 अप्रैल दिल्ली में रोड शो करेंगे अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी का दिल्ली का चुनावी प्रचार का प्लान फाइनल हो गया है. अरविंद केजरीवाल 1 से 7 अप्रैल दिल्ली में हर दिन रोड शो करेंगे.
09:01AM येदुरप्पा पर बात क्यों नहीं करते मोदी: दिग्विजय सिंह
चव्हाण के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह का ट्वीट, 'येदुरप्पा पर बात क्यों नहीं करते मोदी, चव्हाण पर कोर्ट में केस नहीं, जबकि येदुरप्पा पर है.'
8:58AM सोनिया और राहुल के साथ मंच साझा नहीं करेंगे लालू प्रसाद
औरंगाबाद और सासाराम में 1 और 3 अप्रैल को होने वाली रैलियों में लालू ने नजर नहीं आएंगे. खबर थी कि दोनों की रैलियों में लालू प्रसाद यादव भी होंगे.
07:35 AM वेदपाठी बटुकों ने सूर्य नमस्कार से किया नव वर्ष का स्वागत
वाराणसी के केदारघाट पर आज सैकड़ों की संख्या में वेदपाठी बटुकों ने सूर्य नमस्कार व योगा कर नये साल का स्वागत किया और पूरे समाज को विश्वशांति का सन्देश दिया. दरअसल सनातन पंचांग के अनुसार आज से ही नव वर्ष की शुरुआत मानी जाती है लिहाजा आज बटुकों ने मोक्षदायिनी के तट पर प्रातःकाल सूर्य की पहली किरण को नमस्कार कर विश्वशान्ति की कामना की.
वेदपाठी बटुक मयंक शेखेर मिश्र ने बताया, ‘आज नव संवत्सर आरम्भ हुआ है आज हम लोगों ने कामना किया है कि विश्व में शान्ति हो.’
07:30AM बनारस से कांग्रेस उम्मीदवार के नाम का ऐलान संभव
बनारस की सीट को लेकर कांग्रेस की कवायद आखिरी दौर. आज घोषित हो सकता है उम्मीदवार का नाम. दिग्विजय सिंह, कर्ण सिंह और जनार्दन द्विवेदी भी रेस में.
07:15AM मुख्तार अब्बास नकवी के घर पहुंचा मानहानि का नोटिस
बीजेपी से बाहर निकाले गए साबिर की बेगम ने दी धरने की धमकी. मुख्तार अब्बास नकवी के घर पहुंचा मानहानि का नोटिस.
07:10AM जैसलमेर के पास सड़क हादसा, 4 की मौत
आईआईटी दिल्ली के 6 छात्र सड़क हादसे के शिकार. चार की मौत. जैसलमेर के करीब की घटना.
12:12 AM भारत-तिब्बत सीमा के पास से दो चीनी नागरिक पकड़े गये
किन्नौर जिले में भारत-तिब्बत सीमा पर नामग्या चौकी के पास से दो चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है.
12:05 AM जीप और ट्रक की टक्कर में आठ की मौत, सात घायल
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रायपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक जीप और तेजी से आ रहे ट्रक की भीषण टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये.