नौ मार्च 2013 को इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर.
पाकिस्तान प्रधानमंत्री की यात्रा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ निजी यात्रा पर आज 11 बजे जयपुर पहुंचेगे. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अजमेर शरीफ में दरगाह की जियारत करने आ रहे हैं. हालांकि उनकी इस यात्रा का भारी विरोध हो रहा है. यहां के दीवान ने जियारत कराने से इन्कार कर दिया है. दरगाह बाजार एसोसिएशन ने भी विरोध किया है.
बॉक्सर विजेंद्र पर संकट
ड्रग्स तस्करी के मामले में विजेंदर के दोस्त रामसिंह से पंजाब पुलिस ने की पूछताछ की है और अब इसके बाद हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम भी पूछताछ करेगी. बॉक्सर विजेंदर पर संकट के बादल गहरा सकते हैं.
राजा भैया से पूछताछ
प्रतापगढ़ के कुंडा में डीएसपी जिया-उल-हक मर्डर केस में राजा भैया पर गिरफ्तारी हो सकती है. इससे पहले सीबीआई की टीम आज राजा भैया से पूछताछ कर सकती है.
हेलीकॉप्टर घोटाले में एफआईआर
ऑगस्टा हेलीकॉप्टर घोटाले में पूर्व वायुसेना अध्यक्ष के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज करने की तैयारी कर ली है. एफआईआर भ्रष्टाचार विरोधी कानून के तहत हो सकती है.
तीसरे टेस्ट मैच की तैयारी
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मोहाली पहुंच गई हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना रेस्ट किए अभ्यास जारी रखने की बात कही है. मैच 14 मार्च से शुरू होगा. भारत इस सीरीज में 2-0 से आगे है.