scorecardresearch
 

News@9AM: सुबह की सबसे बड़ी खबरें

23 अगस्त को होने वाली NSA स्तर की बैठक के लिए भारत ने आतंकवाद पर डोजियर तैयार कर लिया है. उधर हिमाचल प्रदेश में आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. पढ़िए सुबह की सबसे बड़ी खबरें, एक साथ:

Advertisement
X
NSA talks
NSA talks

23 अगस्त को होने वाली NSA स्तर की बैठक के लिए भारत ने आतंकवाद पर डोजियर तैयार कर लिया है. उधर हिमाचल प्रदेश में आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. पढ़िए सुबह की सबसे बड़ी खबरें, एक साथ:

1. पाक को डोजियर सौंपने की तैयारी पूरी
जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से बातचीत करने के पाकिस्तानी उच्चायोग के फैसले के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर की पहली बातचीत तय कार्यक्रम के अनुसार अगले सप्ताह होगी.

2. सिर्फ 60 सेकेंड के इंटरव्यू से हुई प्रोफेसरों की भर्ती
मध्य प्रदेश में एक ऐसा ही घोटाला सामने आया है, जिसने व्यापम को भी पीछे छोड़ दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसरों समेत लगभग 30 पदों पर सिर्फ 60 से 100 सेकेंड का इंटरव्यू लेकर भर्ती कर ली गई.

3. हिमाचल में आधी रात को भूकंप
बुधवार देर रात हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटकों के मद्देनजर आधी रात को लोग अपनी घरों से बाहर निकल गए. रेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 मापी गई.

Advertisement

4. नीतीश-केजरीवाल ने मिलकर साधे मोदी पर निशाने
दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में बुधवार को AAP ने 'बिहार सम्मान समारोह' का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल एक मंच पर साथ-साथ नजर आए.

5. रिश्ते में मर्यादा की रक्षा महिला की जिम्मेदारी: कोर्ट
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी रिलेशनशिप में बुनियादी तौर पर यह महिला की जिम्मेदारी है कि वह अपनी मान-मर्यादा और शील की रक्षा करे. कोर्ट ने कहा कि महिला से यह अपेक्षित नहीं है कि वह स्वयं को अपने पुरुष साथी पर न्योछावर कर दे.

6. गोवा के CM का साला घूस लेते धरा गया
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर के साले को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने कथित तौर पर एक लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी शख्स सरकारी अधिकारी है.

Advertisement
Advertisement