scorecardresearch
 

स्वागत के लिए हाथी पर बैठे थे नेताजी, समर्थकों के सामने गिर पड़े

यह हादसा उस वक्त हुआ, जब नवनिर्वाचित विधानसभा डिप्टी स्पीकर कृपानाथ अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. इस खुशी के मौके पर लोगों ने उनके स्वागत में जश्न का इंतजाम किया और कृपानाथ को हाथी पर बैठाया गया और इस दौरान ही वह हाथी से गिर गए.

Advertisement
X
असम के डिप्टी स्पीकर और बीजेपी विधायक कृपानाथ मल्लाह (फोटो- ANI व फेसबुक)
असम के डिप्टी स्पीकर और बीजेपी विधायक कृपानाथ मल्लाह (फोटो- ANI व फेसबुक)

असम विधानसभा के नवनिर्वाचित डिप्टी स्पीकर कृपानाथ मल्लाह उस वक्त एक हादसे का शिकार हो गए जब उनका स्वागत किया जा रहा था. हालांकि, गनीमत रही कि उन्हें इस हादसे में कोई चोट नहीं पहुंची.

घटना 6 अक्टूबर की है. करीमगंज जिले की रताबड़ी सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृपानाथ मल्लाह को हाल ही में विधानसभा का डिप्टी स्पीकर बनाया गया है. जिसके बाद रविवार को वह अपने विधानसभा क्षेत्र में लौटे थे. कृपानाथ के सम्मान में इलाके के लोग जमा हुए और हाथी पर बैठाकर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत सत्कार किया गया.

इसी दौरान समर्थकों की भीड़ के बीच हाथी पर बैठे कृपानाथ मल्लाह जब आगे बढ़ रहे थे तो हाथी चौंक गया. भीड़ का शोरगुल सुन हाथी इधर उधर हिलने लगा और बीजेपी विधायक कृपानाथ खुद को संभाल नहीं पाए.

Advertisement
महावत भी गिरा

कृपानाथ के साथ हाथी पर महावत (हाथी चलाने वाला) भी सवार था. लेकिन जब हाथी ने अपने तेवर बदले तो महावत भी उसे कंट्रोल नहीं कर पाया और कृपानाथ समेत वह सड़क किनारे गिर पड़ा. ये तस्वीर देख आसपास भगदड़ मच गई. जल्दी ही बीजेपी नेता के सहयोग उनके पास पहुंचे और उठाकर खड़ा किया.

हालांकि, गनीमत ये रही कि वह सड़क किनारे घास वाली सतह पर गिरे, जिसके चलते उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची. लेकिन इस हादसे ने उनके जश्न को फीका जरूर कर दिया.

Advertisement
Advertisement