आंध्र प्रदेश के गुंटूर सरकारी जनरल अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में चूहे के काटने से 10 दिन के बच्चे की बुधवार को मौत हो गई.
अस्पताल अधीक्षक डॉ. वेनुगोपाल ने बताया कि आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. श्रीनिवास ने अस्पताल से इस संबंध में एक रिपोर्ट मांगी है और घटना की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.
हाथ में चूहे ने काटा
लक्ष्मी नाम की महिला ने इस बच्चे को 17 अगस्त को विजयवाड़ा जनरल अस्पताल में जन्म दिया था और उसे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण सर्जरी के लिए यहां
भेजा गया था और उसके बाद उसे गहन चिकित्सा कक्ष में रखा था.
अधीक्षक ने बताया कि उसकी मां ने बुधवार सुबह देखा कि उसके लड़के के दाएं हाथ की उंगलियों को चूहे ने काट लिया है. बच्चे की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.
- इनपुट भाषा