scorecardresearch
 

नई ‘टीम इंडिया’ और उससे जुड़ी 7 बातें

टीम इंडिया को टक्कर देने एक नई टीम इंडिया तैयार हो रही है . वैसे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी धोनी की टीम इंडिया को इससे कोई खतरा नहीं है. टीम इंडिया के नए अवतार के सूत्रधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

टीम इंडिया को टक्कर देने एक नई टीम इंडिया तैयार हो रही है . वैसे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी धोनी की टीम इंडिया को इससे कोई खतरा नहीं है. टीम इंडिया के नए अवतार के सूत्रधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. मोदी ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को ‘टीम इंडिया’की तरह काम करने का आह्वान किया है. मोदी की सलाह है कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर टीम इंडिया बनाएं, साथ ही विकास और समृद्धि का नया और लोकप्रिय खाका खींचें. ‘सबका साथ, सबका विकास’ फॉर्मूले के हिमायती प्रधानमंत्री मोदी की नया मंत्र है - टीम इंडिया.


1. इस ‘टीम इंडिया’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके कैबिनेट सहयोगी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे जो मिल कर देश की तरक्की के लिए काम करेंगे. [अभी तक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद को इससे अलग रखा है.]

2. इस ‘टीम इंडिया’ में केंद्र और राज्यों के अफसर भी शामिल होंगे जो निवेश, रोजगार और समृद्धि के लिए एक साथ साझा प्रयास करेंगे.

3. इस ‘टीम इंडिया’ का हर प्रतिनिधि एक कॉमन प्लेटफॉर्म पर सभी राज्य और मंत्रालयों की बात पहुंचाएगा और नीति आयोग में उसकी भागीदारी होगी.

4. इस ‘टीम इंडिया’ के सदस्य राज्यों, मंत्रालयों और नीति आयोग में सीधा संवाद स्थापित करने के लिए काम करेंगे.

5. नीति आयोग को सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघवाद का मॉडल विकसित करने की दिशा में ‘टीम इंडिया’ की अहम भूमिका होगी.

6. इस ‘टीम इंडिया’ की कोशिश होगी कि सभी राज्य एक साथ मिलकर देश में निवेश, रोजगार और समृद्धि के लिए काम करें.

7. प्रधानमंत्री मोदी ने 66 केंद्रीय योजनाओं को तर्कसंगत बनाने, कौशल विकास तथा स्वच्छ भारत कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्रियों के तीन उप-समूहों के गठन की घोषणा की हैं. मुख्यमंत्रियों को शामिल कर नीति आयोग के अधीन बना पहला उपसमूह यह सुझाव देगा कि कौन सी केंद्रीय योजनाएं जारी रखी जानी चाहिए और किन्हें बंद किया जाना चाहिए - और किन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राज्यों को स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए. ‘टीम इंडिया’ की इसमें अहम भूमिका होगी.

Advertisement
Advertisement