वैज्ञानिकों ने मानव की एक नई प्रजाति खोजने का दावा किया है जो हल्की और छोटी थी और पौधों को चबाने की शौकीन थी.
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय दल ने इस नयी प्रजाति का नाम होमो गोटेनजिनेसिस रखा जो होमो की सबसे प्रारंभ की प्रजाति है. दरअसल स्टर्कफोनेटीन तथा उसके आसपास की गुफाओं में विभिन्न कालों के मिले खोपडियों, जबड़े, दांत तथा अन्य हड्डियों के आधार पर यह पहचान एवं नामकरण किया गया.
विस्तृत परीक्षण एवं अन्य जीवाश्मों के साथ तुलना के बाद वैज्ञानिकों ने दावा किया कि इसका एक अन्य प्रजाति के रूप में वर्गीकरण जरूरी हो गया था और यह होमो हैबिलिस से पहले अस्तित्व में था. यह प्रजाति 600000 वर्ष पहले दक्षिण अफ्रीका में पायी जाती थी और केवल 50 किलो इसका वजन होता था.
इसकी लंबाई महज एक मीटर से कुछ अधिक थी. हालांकि वैज्ञानिक यह नहीं मानते हैं कि इससे होमो सैपिएंस का विकास हुआ. इसके मोलर और प्री मोलर दांत अपेक्षाकृत बड़े होते थे जो बताते हैं कि ये पौध पदार्थ को खाते थे जिन्हें खूब चबाने की जरूरत होती थी.