scorecardresearch
 

'ललितगेट' से पीछा छूटने से पहले ही नए विवाद में सुषमा स्वराज, AAP ने मांगा इस्तीफा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का विवादों से नाता छूटने का नाम ही नहीं ले रहा है. ललित मोदी की 'मानवीय' मदद पर चौतरफा वार झेल रही सुषमा पर अब एक नया आरोप लगा है.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का विवादों से नाता छूटने का नाम ही नहीं ले रहा है. ललित मोदी की 'मानवीय' मदद पर चौतरफा वार झेल रही सुषमा पर अब एक नया आरोप लगा है.

एक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में उनके पति और बेटी को सरकारी वकील के तौर पर नियुक्त किया गया था.

विपक्ष का आरोप है कि मध्य प्रदेश के विदिशा की सांसद सुषमा ने पार्टी में अपने रसूख का इस्तेमाल अपने पति और बेटी को सरकारी वकील नियुक्त करवाने में किया. राज्य सरकार ने सुषमा के पति और उनकी बेटी को सुप्रीम कोर्ट में अपना वकील नियुक्त किया था. एक आरटीआई कार्यकर्ता शिवराज सिंह ने खुलासा किया है कि मध्य प्रदेश सरकार ने सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल और बेटी को सुप्रीम कोर्ट में अपना वकील बनाया. सुषमा का विरोध कर रही कांग्रेस के साथ अब आम आदमी पार्टी भी जुड़ गई है. दिल्ली में AAP के कार्यकर्ताओं ने सुषमा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement

गौरतलब है कि सुषमा स्वराज विश्व योग दिवस पर अमेरिका गई हुई हैं. सुषमा अमेरिका में योग के जरिए शांति का संदेश देंगी. दूसरी तरफ भारत में उनके नाम पर हंगामा जारी है. सुषमा के लिए राहत की बात यह है कि पार्टी पूरी तरह से उनके साथ बनी हुई है. शनिवार को भी गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी पूरी ताकत से उनके साथ खड़ी है.

Advertisement
Advertisement