विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पूर्व आईपीएल चीफ़ की मदद करने के आरोपों का सामना कर रही हैं. बुधवार को उनका गुस्सा तब फूट पड़ा जब एक ट्वीट में आरोप लगाए गए कि उन्होंने अपनी बेटी को लंदन के मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलवाने के लिए मदद ली थी.
ट्वीट पर भड़की सुषमा
सुषमा स्वराज ने उस ट्वीट का जवाब दिया जिसमें लिखा गया था कि 'सुषमा मदद देने और लेने से अंजान नहीं हैं. उनकी बेटी नॉर्थ-ईस्ट कोटे से मेडिकल कॉलेज में पढ़ी है.'
My daughter is a Barrister and Oxford graduate. What you say is absolutely false. @pakaoed
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 17, 2015
63 वर्षीय मंत्री ललित मोदी को पुर्तगाल जाने देने में मदद करने के इल्जाम झेल रही हैं. ये वहीं ललित मोदी हैं जो लंदन में रहते हैं और इनपर लगे इंडियन प्रीमियर लीग में अरबों रुपयों की धांधली के आरोपों की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है.