देश में जहां एक ओर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) पांच सौ, हजार और दो हजार के नए नोट ला रहा है, इसी बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रिश्तेदारों ने मांग की है कि जारी होने जा रहे नए नोटों पर नेताजी की तस्वीर भी शामिल होनी चाहिए.
नेताजी के रिश्तेदारों का कहना है कि उनकी यह मांग काफी पहले से है, जिस पर सत्ता में रही कांग्रेस की सरकार ने ध्यान नहीं दिया और अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कर रहे हैं कि सुभाष चंद्र बोस को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाए.
सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस ने कहा कि नोटों पर नेताजी की तस्वीर होने की मांग भारत के लोग काफी सालों से कर रहे हैं. किसी वजह से कांग्रेस सरकार ने लोगों की यह मांग पूरी नहीं की, लेकिन अब जब नए नोट छापे जा रहे हैं, तो नेताजी के सम्मान में मोदी सरकार को ये मांग जरूर पूरी करनी चाहिए.
चंद्र कुमार बोस ने कहा कि आजादी के बाद से ही भारतीय मुद्रा के नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर मौजूद रही है, लेकिन भारत की आजादी के लिए अहम भूमिका निभाने वाले सुभाष चंद्र बोस को अब तक उनका उचित सम्मान नहीं दिया गया.
बोस ने कहा कि मोदी सरकार के आते ही नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक किए जाने के बाद लोगों को लगा कि सरकार नेताजी से जुड़े मामले की सच्चाई सामने लाना चाहती है. ऐसे में मोदी सरकार को रिलीज होने वाले नए नोटों पर नेताजी की तस्वीर भी शामिल करके लोगों की मांग पूरी करनी चाहिए.