मैगी नूडल में सीसे की अधिक मात्रा पाए जाने को लेकर उठे विवादों से जूझ रही नेस्ले ने शुक्रवार को सुरेश नारायणन को अपने भारतीय ऑपरेशन का प्रमुख नियुक्त किया.
कंपनी ने एटिने बेनेट की जगह नारायणन को नेस्ले इंडिया का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है. यह नियुक्ति एक अगस्त से प्रभावी होगी. नारायणन लगभग 16 साल बाद इस पद पर नियुक्त किए जाने वाले पहले भारतीय हैं.
गौरतलब है कि महीना भर पहले ही नेस्ले इंडिया को बाजार से अपने लोकप्रिय मैगी नूडल को वापस लेने के लिए बाध्य होना पड़ा था. हालांकि कंपनी ने खाद्य सुरक्षा नियामक के आदेश को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
- इनपुट भाषा