मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के ज्योतिष से सलाह-मशविरे मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. बीजेपी ने जवाहर लाल नेहरू का एक पत्र बुधवार को जारी किया है जिसमें उन्होंने अपने नाती राजीव गांधी की जन्म कुंडली किसी सक्षम ज्योतिष से बनवाने को कहा था. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.
अखबार के मुताबिक राजीव गांधी के जन्म के तुरंत बाद पंडित जी ने ऐसा पत्र भेजा था. यह पत्र उन्होंने कृष्णा हथिसिंग को 29 अगस्त, 1944 को लिखा था जिसमें उन्होंने एक उपयुक्त जन्म कुंडली बनवाने की बात कही थी. उन्होंने यह भी लिखा था कि ऐसे तिथि और जन्म के ऐसे स्थायी दस्तावेज वांछनीय हैं.
पंडित जी ने अपनी बेटी इंदिरा गांधी को भी भी ऐसा पत्र लिखा था. उन्होंने लिखा था कि जहां तक समय की बात है तो मेरा मानना है कि उपयुक्त सौर समय का ही वर्णन करना चाहिए ने कि कृत्रिम समय जो कि आजकल इस्तेमाल हो रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि वार टाइम सामान्य समय से एक घंटा आगे है.
यह पत्र बुधवार को वरिष्ठ मंत्री वेंकैया नायडू और रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया. यह पत्र जारी करके पार्टी ने आक्रामक हो रही कांग्रेस को ठंडा करने का प्रयास किया है.