scorecardresearch
 

वार्ताकार ने की उल्फा ‘अध्यक्ष’ से मुलाकात

केन्द्र सरकार की ओर से नियुक्त वार्ताकार पी सी हलदर ने शुक्रवार को उल्फा के जेल में बंद ‘अध्यक्ष’ अरविंद राजखोवा से करीब एक घंटे की मुलाकात की.

Advertisement
X

केन्द्र सरकार की ओर से नियुक्त वार्ताकार पी सी हलदर ने शुक्रवार को उल्फा के जेल में बंद ‘अध्यक्ष’ अरविंद राजखोवा से करीब एक घंटे की मुलाकात की.

इस मुलाकात के दौरान हलदर ने उल्फा के साथ शांति वार्ता शुरू करने की प्रक्रिया पर चर्चा की. असम के तीन दिवसीय दौरे पर आए हलदार ने प्रख्यात असमिया लेखिका इंदिरा गोस्वामी से भी मुलाकात की. गोस्वामी ‘असम सम्मिलित जातीय अभिवर्तन’ की सदस्य हैं जो शांति वार्ता की प्रक्रिया में मदद करने के लिए वरिष्ठ नगारिकों का एक मंच है.

दो मुलाकातों के बाद हलदार ने कहा कि वह बातचीत से संतुष्ट हैं और उम्मीद जतायी कि शांति वार्ता जल्द ही शुरू की जाएगी. पिछले दो दिनों के दौरान उन्होंने आला अधिकारियों से भी मुलाकात की है.

Advertisement
Advertisement