नीट के कुछ स्टूडेंट्स की उस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है, जिसमें उनका दावा है कि NEET UG 2019 के चार प्रश्न गलत तरीके से पूछे गए थे, जो कि NCERT के सिलेबस से बाहर थे. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स ने अपनी याचिका में तत्काल सुनवाई की मांग की है. छात्रों की याचिका को गंभीरता से लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार(14 जून) को याचिका की सुनवाई की बात कही. छात्रों के वकील ने इस मामले की अर्जेंट सुनवाई की सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी.
Supreme Court agrees to hear on Friday plea of some students claiming that four questions of NEET UG 2019 were wrongly set and out of NCERT syllabus. The court says,"it would hear the case after lawyer of students mentioned the matter for urgent hearing."
— ANI (@ANI) June 13, 2019नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के लिए काउंसिलिंग की डेट भी घोषित हो गई है. 19 जून से पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. यह प्रक्रिया 24 जून को शाम 5 बजे तक चलेगी. नीट में सफल अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर करा सकते हैं.