इंडिया टुडे वुमेन समिट 2014 में राजनीति, खेल जगत और सिनेमा जगत की हस्तियों ने शिरकत की. राजधानी दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम की थीम, एक महिला कई भूमिकाएं है. इस कार्यक्रम में महिलाओं की सामाजिक, पारिवारिक और उद्योग जगत की भूमिका पर विमर्श किया गया.
इंडिया टुडे ग्रुप की ग्रुप सिनर्जी और क्रिएटिव ऑफिसर कली पुरी ने कहा, 'जिन महिलाओं ने अपना पूरा समय मातृत्व को दिया है, उन्हें कामकाजी महिला से ज्यादा समझदार और सहयोगी होना चाहिए. उन्हें किसी पर बच्चों की उपेक्षा करने का आरोप नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे उनका अपराध बोध बढ़ेगा. हमें इस दुनिया के नियमों से जीतकर उन्हें बदलना होगा क्योंकि हमें इस क्षेत्र में मिलकर काम करना है. यही इंडिया टुडे वुमेन पत्रिका और समिट की आत्मा है. मातृत्व को उसकी संपूर्णता में मनाना होगा.'