सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ, आतंकवादियों की गतिविधियों को रोकने तथा सीमा पर प्रबंधन को प्रोत्साहन देने के लिए बलों की और बटालियनों की मांग की है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ ने यह मांग गृह मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता में गुवाहाटी में हुई शीर्ष सुरक्षा बैठक में की. चिदंबरम ने कथित तौर पर प्रस्ताव पर विचार किया है.
बीएसएफ ने बताया कि 91 किलोमीटर तक सीमा की बाड़बंदी की जा चुकी है और असम तथा मेघालय में बांग्लादेश के साथ 577 किलोमीटर लंबी सीमा में से 129 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ लगाने का काम जारी है. इस क्षेत्र को घुसपैठ उन्मुख क्षेत्र समझा जाता है. फिलहाल, असम और मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 11 बटालियनें तैनात हैं.
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार बांग्लादेशी समकक्ष बीडीआर पूर्वोत्तर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 75 हिस्सों में बाड़बंदी का विरोध कर रही है लेकिन हाल में उसने 46 स्थानों पर बाड़ लगाने के काम को जारी रखने की इजाजत दे दी.