scorecardresearch
 

दिल्‍ली: बिजली कंपनियों को 300 करोड़ का बेलआउट

दिल्‍ली सरकार की कैबिनेट ने सरकारी बिजली कंपनियों को 300 करोड़ रुपये का बेलआउट पैकेज देने का फैसला लिया है.

Advertisement
X

दिल्‍ली सरकार की कैबिनेट ने सरकारी बिजली कंपनियों को 300 करोड़ रुपये का बेलआउट पैकेज देने का फैसला लिया है.

साथ ही एनडीपीएल को भी 245 करोड़ का बेलआउट पैकेज दिया जाएगा. एनडीपीएल को दिए जाने वाले इस बेलआउट के ऐलान के पीछे वही आधार बताया गया है जिसके तहत बीएसईस को पिछले साल बेलआउट दिया गया था.

बिजली कंपनियों का कहना है कि उन्‍हें नुकसान हो रहा है जिस कारण से उन्‍हें सरकार से मदद की जरूरत है जबकि आप पार्टी के अध्‍यक्ष अ‍रविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्‍ली में बिजली कंपनियों को भारी मुनाफा हो रहा है और सरकार उन्‍हें मदद पर मदद किए जा रही है.

Advertisement
Advertisement