scorecardresearch
 

NDA कैडेट्स नहीं कर पाएंगे डेबिट, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

नेशनल डिफेंस अकैडमी (एनडीए) के कैडेट्स के डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर रोक लगी दी गई है. सैन्य छात्रों को अनुशासित करने और अकैडमी में समानता कायम रखने के लिए यह फैसला किया गया है.

Advertisement
X
NATIONAL DEFENCE ACADEMY
NATIONAL DEFENCE ACADEMY

नेशनल डिफेंस अकैडमी (एनडीए) के कैडेट्स के डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर रोक लगी दी गई है. सैन्य छात्रों को अनुशासित करने और अकैडमी में समानता कायम रखने के लिए यह फैसला किया गया है.

अकैडमी के एक अधिकारी ने कहा, 'अकैडमी में अलग-अलग सामाजिक और आर्थिक वर्गों से कैडेट्स आते हैं, लिहाजा यह कदम कैंपस में समान स्तरीय लाइफस्टाइल बरकरार रखने के लिए उठाया गया है.'

दरअसल, पिछले कुछ दिनों में ऐसे मामले सामने आए हैं जब छुट्टियों या वीकेंड पर नाइटआउट के बाद कैडेट्स देर से कैंपस लौटे. अधिकारियों को लगता है कि क्रेडिट या डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से कैडेट्स की फिजूलखर्ची पर लगाम लगेगी और वो ज्यादा ध्यान ट्रेनिंग पर दे पाएंगे.

दो हजार रुपये में चलाना होगा काम
अकैडमी कैडेट्स को दो हजार रुपये हर महीने स्टाइपेंड के तौर पर देती है. अधिकारियों को कहना है कि छात्रों के रहने और खाने का इंतजाम भी अकैडमी की ओर से किया जाता है. लिहाजा स्टाइपेंड के अलावा और पैसों की जरूरत नहीं होती.

Advertisement

कीमती चीजें, पालतू जानवरों पर है रोक
अकैडमी के निर्देशों के अनुसार कैडेट्स को अकैडमी में घड़ी, चेन, अंगूठी जैसे कीमती सामान लाना मना है. इसके अलावा कुत्ता या कोई पालतू जानवर, कार, मोटरसाइकिल या साइकिल लाने की भी मनाही है. हालांकि छात्र हल्के रेडियो-ट्रांजिस्टर या टेप रिकॉर्डर जैसी चीजें अपने साथ ला सकते हैं.

Advertisement
Advertisement