यदि आपकी रुचि देश की सुरक्षा व्यवस्था, मिलेट्री ज्योग्राफी और डिफेंस की इकॉनोमी जानने में है तो आप डिफेंस स्टडीज पढ़ सकते हैं और यह आपके करियर के हिसाब से भी ठीक रहेगा. डिफेंस स्टडी को मिलेट्री साइंस, वार एंड नेशनल सिक्योरिटी स्टडी के नाम से भी जाना जाता है.
करियर एवं संभावनाएं
यह आपको एक देश से दूसरे देश के साथ संबंध, वर्ल्ड अफेयर आदि की जानकारी देता है. इस क्षेत्र में करियर की ढेर सारी संभावनाएं हैं, इस पढ़ाई के द्वारा आप सोशियो-इकोनॉमिक विशेषज्ञ, इंटरनेशनल फील्ड में रिसर्चर आदि बन सकते हैं. वहीं दूसरी ओर आप इंडियन नेवी, एयर फोर्स, डिफेंस जर्नलिज्म के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं.
क्या बन सकते हैं आप?
इंडियन आर्मी ऑफिसर
इंडियन डिफेंस ऑफिसर
ग्राउंड ड्यूटी ऑफिसर
रिसर्च ऑफिसर
मिलेट्री ऑफिसर
लेक्चरर
इससे संबंधित कोर्स
डिफेंस स्टडी पढ़ने के लिए किसी भी विषय से इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है. ग्रेजुएशन लेवल पर भी डिफेंस कोर्स चलाए जाते हैं. उसके बाद आप चाहें तो इसमें मास्टर डिग्री भी हासिल कर सकते हैं.
कहां कर सकते हैं इसकी पढ़ाई?
यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे
उस्मानिया यूनिवर्सिटी
पंजाब यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस