आईपीएल विवाद और फोन टैपिंग मुद्दे पर सरकार को घेर चुकी भाजपा ने आज कहा कि वह कल लोकसभा में कटौती प्रस्ताव पर मतदान में राजग के सभी सांसदों की मौजूदगी सुनिश्चित करायेगी और अपने सदस्यों की उपस्थिति के लिये व्हिप जारी करेगी.
राज्यसभा में भाजपा के उपनेता एस एस अहलूवालिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल हम लोकसभा में अनुनाद मांगो पर कटौती प्रस्ताव लायेंगे. इसके लिये आज सभी सचेतकों की एक बैठक बुलायी गयी ताकि यह सुनिश्चित कराया जा सके कि प्रस्ताव पर मतदान के समय पार्टी के सभी 115 सांसद उपस्थित रहें.’’ उन्होंने कहा कि इसके लिये पार्टी व्हिप भी जारी करने वाली है.
भाजपा नेता ने कहा कि राजग के सभी सहयोगी दलों के नेताओं की भी दिन में एक बैठक हुई. इसमें इस बात पर चर्चा हुई कि झामुमो सहित राजग के कुल 153 सदस्य कल मतदान के दौरान उपस्थित रहें.
अहलूवालिया ने कहा, ‘‘पार्टी की आईपीएल विवाद और फोन टैपिंग मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति :जेपीसी: से जांच कराये जाने की मांग तब तक कायम रहेगी जब तक समिति का गठन न कर दिया जाये.’’ उन्होंने साफ कर दिया कि पार्टी आईपीएल विवाद और फोन टैपिंग मुद्दे पर पीछे नहीं हटी है.
यह पूछने पर कि क्या भाजपा कल दोनों सदनों की कार्यवाही चलने देगी, अहलूवालिया ने सीधा जवाब देने से जाहिरा तौर पर बचते हुए कहा, ‘‘सूर्योदय होने दीजिये.’’{mospagebreak}
अहलूवालिया ने कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार में झामुमो हमारा सहयोगी दल है. मुख्यमंत्री शिबू सोरेन अब भी संसद सदस्य हैं. उनके अलावा झामुमो के ही एक अन्य सदस्य भी कल मतदान के समय लोकसभा में मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब गत 26 फरवरी को आम बजट पेश हुआ था तब विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज सहित सभी विपक्षी दलों ने कटौती प्रस्ताव लाने की बात कही थी.
अहलूवालिया ने कहा कि तभी से विपक्षी दलों का सदन में तालमेल वाला रूख बरकरार है. यही तालमेल कल भी देखने को मिलेगा.
फोन टैपिंग मुद्दे पर उन्होंने कहा कि गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने आज लोकसभा में जो वक्तव्य दिया, उसमें उन्होंने कहा कि सरकार ने टैपिंग के लिये किसी को अधिकृत नहीं किया था. गृह मंत्री के बयान के ये मायने हैं कि वह खुद ही इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि अनाधिकृत तरीके से फोन टैपिंग हुई.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय तकनीकी शोध संस्थान :एनटीआरओ: कैबिनेट सचिवालय के तहत काम करता है और उसके अधिकारी प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करते हैं. यही कारण है कि हम फोन टैपिंग मुद्दे पर प्रधानमंत्री से वक्तव्य चाहते हैं.
अहलूवालिया ने कहा कि वाम दलों सहित कुल 13 गैर.राजग और गैर..कांग्रेसी दलों के कल होने वाले भारत बंद में भाजपा भाग नहीं ले रही है.
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के प्रति रूख में सीबीआई के कथित तौर पर नरमी लाने का कटौती प्रस्ताव से संबंध होने से जुड़ी खबरों पर उन्होंने कहा कि भाजपा पहले भी कह चुकी है कि सीबीआई का इस्तेमाल दबाव बनाने वाले समूह के रूप में हो रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है.