scorecardresearch
 

राकांपा ने पद्मसिंह पाटिल को निलंबित किया

दोहरे हत्याकांड में कथित तौर पर संलिप्तता के आरोप झेल रहे अपने सांसद को बचाने के आरोपों से घिरी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बुधवार का पद्मसिंह पाटिल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया.

Advertisement
X

दोहरे हत्याकांड में कथित तौर पर संलिप्तता के आरोप झेल रहे अपने सांसद को बचाने के आरोपों से घिरी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बुधवार का पद्मसिंह पाटिल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया. पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पार्टी की अनुशासन समिति की बैठक हुई जिसमें महाराष्ट्र के ओस्मानाबाद के इस लोकसभा सदस्य को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का फैसला किया गया.

पाटिल को दोषी नहीं मानती रांकपा
सीबीआई द्वारा कांगेस नेता पवनराजे निंबालकर और उसके चालक की तीन वर्ष पहले हुई हत्या के संबंध में पाटिल की गिरफ्तारी के तीन दिन बाद उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया है. विपक्षी राजनीतिक दलों की ओर से लगातार मांग की जा रही थी कि पाटिल के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिसे राकांपा बचाने की कोशिश कर रही है. पटेल ने कहा कि हम उन्हें दोषी नहीं मान रहे हैं. लेकिन हम जब तक पाटिल के संबंध में कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती हम उनसे दूरी बनाकर रखना चाहते हैं. अगर वे खुद को निर्दोष साबित कर पाते हैं तो हमें उन्हें वापस लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

आपराधिक मामले में लिप्‍त नेता से संबंध नहीं
उन्होंने कहा कि पार्टी सिर्फ उस परंपरा का पालन कर रही है जिसके तहत माना जाता है कि कोई नेता यदि किसी आपराधिक मामले में जांच का सामना कर रहा होता है तो उसे पार्टी से संबद्ध नहीं रहना चाहिए. इस प्रश्न पर कि पार्टी को बहुत पहले इस तरह की कार्रवाई करनी चाहिए थी पटेल ने कहा कि पाटिल को रविवार को गिरफ्तार किया गया और कल तक संसद का सत्र चल रहा था हम एक वरिष्ठ सांसद के प्रति ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहते थे जो उसे झकझोर कर रख दे.

Advertisement
Advertisement