scorecardresearch
 

नक्‍सलियों का तांडव जारी, लालगढ़ में 4 जवान शहीद

पांच राज्यों में नक्सलियों के बंद का आज दूसरा दिन है. बंद के दौरान नक्लसलियों  ने बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल से होकर ट्रेनों के सफर में बाधा डालने की कोशिश की है.

Advertisement
X

पांच राज्यों में नक्सलियों के बंद का आज दूसरा दिन है. बंद के दौरान नक्लसलियों ने पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा में आतंक फैलाने की कोशिश की. इस दौरान लालगढ़ थाना में 4 सीआरपीएफ जवानों की ब्‍लास्‍ट में मौत हो गई. केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने और वार्ता के लिए आगे आने को कहा था इसके एक दिन बाद यह हमला हुआ है.

लालगढ़ थाना अंतर्गत रामगढ़ में सुबह साढ़े 11 बजे यह धमाका हुआ. सीआरपीएफ के जवान पास के गांवों में गश्त लगाने के लिए पैदल ही गोलतोर बाजार स्थित अपने शिविर से निकले थे.

पूर्वी प्रक्षेत्र के सीआरपीएफ के आईजी एम नागेश्वर राव ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी धमाके में सीआरपीएफ के चार जवान मारे गये हैं और दो घायल हुए हैं.

विस्फोट में मारे गए सीआरपीएफ जवानों में तीन सिपाही और उस जीप का चालक शामिल है जिसमें जवान जा रहे थे. विस्फोट से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. विस्फोट से जमीन में करीब पांच फुट गहरा गड्ढा हो गया है.{mospagebreak} सोमवार को माओवादियों ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में विस्फोट से एक बस उड़ा दी जिससे 14 विशेष पुलिस अधिकारियों सहित 35 व्यक्ति मारे गए.

Advertisement

माओवादियों ने बीनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले बसंतपुर गांव में अजीत मोंदोल नामक एक माकपा कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी. उनके अनुसार, अजीत पुलिस का मुखबिर था.
उधर उड़ीसा के मलकानगिरी जिले में माओवादियों ने आज पंचायत दफ्तर को बरूदी सुरंग से उड़ा दिया. कालीमेला पुलिस स्टेशन प्रमुख डी मिश्रा ने बताया कि कालीमेला इलाके के बादिगाटा गांव में भारी संख्या में मौजूद हथियारबंद माओवादियों ने बारूदी सुरंग लगाकर पंचायत भवन को उड़ा डाला. माओवादियों ने छह महीने पहले भी पंचायत भवन को उड़ा दिया था.

माओवादी पंचायत भवन को बारूदी सुरंग के धमाके से उड़ाने के बाद नजदीक के एक जंगल की ओर भाग गये. घटनास्थल से फरार होने से पूर्व उन्होंने सरकार विरोधी और पुलिसिया कारवाई के खिलाफ नारे लगाये.

नक्सलियों द्वारा दिए गये बंद के आह्वान का सबसे अधिक असर मलकानगिरी, कोरापुट, गजपति, रायगढ़ और सुंदरगढ़ जिलों में देखने को मिला क्योंकि ये नक्सल प्रभावित इलाके हैं जबकि उड़ीसा के कुल 30 जिलों में से शेष 25 जिलों से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.{mospagebreak}इस बीच नक्लसलियों ने बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल से होकर ट्रेनों के सफर में बाधा डालने की कोशिश की है. बीती रात पश्चिम बंगाल में खड़गपुर-टाटा सेक्शन पर झारग्राम और खटकुरा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर बारूदी सुरंग विस्फोट की खबर है. इस घटना में एक मालगाड़ी के इंजन को खासा नुकसान हुआ है, जबकि ड्राइवर और एसिस्टेंट ड्राइवर जख्मी हो गए.

Advertisement

उधर, बिहार के गया जिले में गुरारू और इस्माइलपुर के बीच रेल ट्रैक पर बम मिला जिसे निरस्‍त कर दिया गया. लेकिन इसके चलते काफी देर तक गया-मुगलसराय रूट पर ट्रेनों की आवाजाही ठप रही और राजधानी एक्सप्रेस समेत तमाम रेलगाड़ियां रास्ते में ही फंसी रहीं.

वहीं, नरगंजो और सिमुलतला स्टेशनों के पास नक्सलियों ने हंगामा मचाया और नरगंजो स्टेशन से रेल कर्मचारियों को खदेड़ दिया. इसके चलते पटना-हावड़ा रेल रूट पर भी ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई. इस बीच, झारखंड के बोकारो के नवाडीह इलाके में पुलिस ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 2 लाख 70 हज़ार रुपये और 60 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है.

Advertisement
Advertisement