scorecardresearch
 

नक्‍सलियों पर नकेल की तैयारी, सुरक्षा बलों के निशाने पर टॉप 20 कमांडर

देश की सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर 20 मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर हैं. इन नक्‍सलियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई शुरू होने वाली है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

आने वाले दिनों में नक्‍सलियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. दरअसल, देश की सुरक्षा एजेंसियां मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर की लिस्ट बनाकर उनके खिलाफ जल्द ही बड़ा ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी कर रही हैं. सुरक्षा सूत्रों ने आजतक को यह जानकारी दी है.

जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन प्रहार-3 के तहत उन बड़े नक्सलियों को निशाना बनाने की तैयारी है जो भोले-भाले युवाओं का ब्रेनवॉश कर उनको नक्सल गतिविधियों में शामिल करने के लिए उकसाते हैं. सुरक्षा बलों ने जो टॉप 20 की लिस्ट जारी की है उसमें PLGA-1 का सबसे बड़ा कमांडर हिडमा भी शामिल है. इसके बारे में सुरक्षा बलों को हाल ही में पता चला है कि वह सुकमा के जंगलों में छिपकर सुरक्षा बलों को निशाना बना सकता है.

सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट में सिर्फ हिडमा ही नहीं बल्कि कई दूसरे नक्सली लीडर भी शामिल हैं. लिस्ट में मुप्पला लक्मना राव को सुरक्षा बलों ने टॉप लिस्ट में शामिल किया है. जानकारी के मुताबिक ये नक्सली कमांडर इस समय छत्तीसगढ़ के माड़ इलाके में अपनी गतिविधियों को चला रहा है. वहीं दूसरी तरफ प्रशांत बोस नामक नक्‍सली झारखंड के पास मौजूद सारंडा के जंगलों में अपनी गतिविधियों को अंजाम देने में जुटा है. सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक जल्द ही ये नक्सली या तो सरेंडर करेंगे या फिर उसको ऑपरेशन प्रहार के तहत ढेर किए जाएंगे.

Advertisement

 आजतक के पास जो 20 नक्सलियों की लिस्ट मौजूद है उसके नाम ये हैं.

1- मुप्पला लक्मना राव : ये छत्तीसगढ़ के माड़ एरिया में अपनी गतिविधि चलता है.

2. प्रशांत बोस: झारखंड के सारंडा के जंगलों में अपनी गतिविधियों को चलता है.

3. नम्बला केशव राव : छत्तीसगढ़ के माड़ एरिया में अपनी गतिविधियों की अंजाम देता है.

4. मल्लराजी रेड्डी :  ये नक्सली छत्तीसगढ़, आन्ध्र प्रदेश और ओडिशा के बॉर्डर पर अपनी गतिविधियों को चलाता है.

5. मल्लजुला वेणुगोपाल : इस नक्सली की गतिबिधिया छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के जंगलों में अपनी गतिविधियों को चलाता है.

6. काटाकम सुरदर्शन : इस नक्सली कमांडर की गतिविधियों का एरिया छत्तीसगढ़ में है.

7. मिसिर बेसरा, झारखंड में अपनी नक्सली गतिविधियों को चलता है.

8. चंदरी : ये नक्सली झारखंड में अपनी गतिविधियों को सुरक्षा बलों के खिलाफ चलाता है.

9. थीपानी थिरुपति : इसका एरिया छत्तीसगढ़ है जहां से ये अपनी नक्सली गतिविधियों को अंजाम देता है.

10. अक्की राज, हरगोपाल : ये नक्सली कमांडर खतरनाक है और आन्ध्र प्रदेश और ओडिशा के बॉर्डर पर सक्रिय है.

11. कदारत सत्यनारायण रेड्डी : ये नक्सली कमांडर छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर सक्रिय है.

12. पलूरी प्रसाद राव : ये खतरनाक नक्सली कमांडर छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में अपनी गतिविधियों को चलता है.

13. मॉडेम बालकृष्ण : ओडिशा में अपनी गतिविधियों को चलता है.

Advertisement

14. मिलिंद तेलतुंबड़े : छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है.

15. रमन्ना : ये नक्सली कमांडर छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को हमेशा निशाना बनाने की कोशिश में रहता है.

16. सुधाकर :  झारखंड में नक्सली कमांडर है.

17. परवेज :  बिहार में नक्सली कमांडर है .

18 असीम मंडल :  झारखंड और पश्चिम बंगाल में अपनी गतिविधियों को फैलता है.

19. हरी भूषण:  छत्तीसगढ़ में अपनी नक्सली हिंसा को बढ़ाते हैं.

20. हिडमा:  छत्तीसगढ़ में PLGA1 का खतरनाक कमांडर है.

Advertisement
Advertisement