पाकिस्तान में लॉन्ग मार्च रोकने के लिए सेना ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समेत उनके कई समर्थकों को नजरबंद कर लिया है.
सेना ने नवाज शरीफ और उनके भाई शहबाज शरीफ को घर में तीन दिनों के लिए नजरबंद किया है. यह नजरबंदी लॉन्ग मार्च को रोकने के लिए की गई है. पंजाब के ज्यादातर शहरों में सेना की बड़े पैमाने पर तैनाती की गई है. इस्लामाबाद जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. रावलपिंडी को भी लगभग सील कर दिया गया है.
जिन अन्य नेताओं को नजरबंद किया गया है, उनमें इमरान खान, काजी हुसैन, हमजा शरीफ आदि शामिल हैं. बहरहाल, पाकिस्तान में सियासी संकट कम होता नजर नहीं आ रहा है.