scorecardresearch
 

मिस इंडिया वर्ल्‍ड नवनीत कौर ढिल्‍लन को मिला मल्‍टीमीडिया अवॉर्ड

इस साल पॉन्‍ड्स फेमिना मिस इंडिया वर्ल्‍ड बनी नवनीत कौर ढिल्‍लन ने बाली में आयोजित मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता के दौरान मल्‍टीमीडिया अवॉर्ड हासिल किया है. भारत की झोली में लगातार दूसरी बार यह अवॉर्ड डालने में नवनीत ने मदद की.

Advertisement
X
नवनीत कौर ढिल्‍लन
नवनीत कौर ढिल्‍लन

इस साल पॉन्‍ड्स फेमिना मिस इंडिया वर्ल्‍ड बनी नवनीत कौर ढिल्‍लन ने बाली में आयोजित मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता के दौरान मल्‍टीमीडिया अवॉर्ड हासिल किया है. भारत की झोली में लगातार दूसरी बार यह अवॉर्ड डालने में नवनीत ने मदद की.

मल्‍टीमीडिया अवॉर्ड की शुरुआत साल 2012 में मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता के समय की गई थी. तब भारत की ओर से वन्‍या मिश्रा ने यह अवॉर्ड जीता था.

दरअसल, मल्‍टीमीडिया अवॉर्ड में इस पैमाने पर प्रतिभागियों का टेस्‍ट होता है कि वे मिस वर्ल्‍ड वेबसाइट और फेसबुक पेज पर अपना प्रोफाइल किस तरह हैंडल करती हैं. इसमें यह देखा जाता है कि कोई प्रतियोगी इन पेजों पर किस तरह स्‍टेटस, फोटो और वीडियो अपडेट करता है और अपने फैन्‍स के साथ किस तरह पेश आता है. जिसके फैन्‍स के लाइक, शेयर आदि सर्वाधिक पाए जाते हैं, वह मल्‍टीमीडिया पुरस्‍कार जीतता है. साथ ही मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता के स्‍कोरबोर्ड पर भी उसके प्‍वाइंट्स बढ़ते हैं.

अपने फैन्‍स के साथ बेहतर तरीके से संवाद करने के कौशल की वजह से नवनीत यह पुरस्‍कार हासिल करने में कामयाब रहीं. उन्‍होंने मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता, 2013 के दौरान अपने अनुभवों को फेसबुक पेज पर सही तरीके से अपडेट किया. उन्‍होंने खुद खींची गई तस्‍वीरों और वीडियो का वेब पर बेहतर इस्‍तेमाल किया.

Advertisement

उन्‍होंने दुर्लभ प्रजाति के सुमात्रा टाइगर के बारे में लोगों को जागरूक करके खूब वाहवाही बटोरी.

आज की डेट में नवनीत के पेज पर 1 लाख, 20 हजार एक्टिव फैन्‍स हैं. एक सप्‍ताह में उनके फैन्‍स के करीब 10 लाख पोस्‍ट आ रहे हैं. यह सबकुछ उनके समझदारी भरे स्‍टेटस अपडेट, शानदार फोटो पोस्‍ट और अद्भुत कवर फोटो की वजह से हो सका.

मल्‍टीमीडिया अवॉर्ड की दौड़ में नवनीत को मिस थाइलैंड और मिस नेपाल से टक्‍कर मिल रही थी. परंतु आखिरकार नवनीत के शानदार प्रदर्शन ने उन्‍हें यह पुरस्‍कार दिलवा दिया.

Advertisement
Advertisement