लोग दिल्ली में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ का इंतजार कर रहे हैं, इधर ओडिशा में नवीन पटनायक ने लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने लगातार चौथे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
इसी के साथ पटनायक सबसे ज्यादा समय तक लगातार मुख्यमंत्री बने रहने वाले नेताओं की लिस्ट में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं. इस सूची में सीपीएम नेता ज्योति बसु का नाम सबसे ऊपर है जो 23 साल से ज्यादा समय तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री थे. इसके बाद पवन चामलिंग हैं जो 20 साल से सिक्किम के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने आज पांचवी बार लगातार प्रदेश के सीएम परद की शपथ ली. शीला दीक्षित भी दिल्ली में 15 साल लगातार मुख्यमंत्री रही हैं.
राज्यपाल एससी जमीर ने यहां राजभवन में आयोजित समारोह में 67 साल के पटनायक को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर बीजेडी के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
ओडिशा में हाल ही में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव हुए थे. जिसमें पटनायक की बीजेडी ने 147 में से 117 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया था.