scorecardresearch
 

नाटो के हाथ लगा मुल्ला उमर का खत

पाकिस्तान म्रे छिपे तालिबान प्रमुख मुल्ला उमर का एक खत नाटो के हाथ लगा है जिसमें उसने अफगान सरकार का समर्थन करने वाले की हत्या करने का फरमान दिया है.

Advertisement
X

पाकिस्तान म्रे छिपे तालिबान प्रमुख मुल्ला उमर का एक खत नाटो के हाथ लगा है जिसमें उसने अफगान सरकार का समर्थन करने वाले की हत्या करने का फरमान दिया है.

नाटो के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जोसेफ ब्लोत्ज ने बताया कि उमर ने यह फरमान जून में जारी किया. उन्होंने कहा कि तालिबान प्रमुख के बगल के देश पाकिस्तान में छिपे होने की संभावना है.

ब्लोत्ज ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में छिपे मुल्ला उमर ने अफगानिस्तान में अपने सहयोगी कमांडरों को संदेश दिया है.’’ उन्होंने बताया कि तालिबान लड़ाकों को आदेश दिया गया है कि वे आखिरी दम तक गठबंधन सेना का मुकाबला करें और अफगान सरकार और संदेश में गठबंधन सेना का साथ देने वाले अफगान नागरिकों की हत्या कर देने को कहा गया है.

एक आंख वाला उमर तालिबान का संस्थापक है और उसे ‘सुप्रीम कमांडर’ और ‘धार्मिक नेता’ के तौर पर लिया जाता है. कई विशेषज्ञों ओर राजनयिकों का मानना है कि वह पाकिस्तान में छिपा है हालांकि इस्लामाबाद ने उसके अपने यहां होने से इंकार किया है.

Advertisement
Advertisement