scorecardresearch
 

जम्मू एवं कश्मीर में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा, राष्ट्रगान के अपमान का आरोप

जम्मू एवं कश्मीर में विपक्ष ने सोमवार को विधानसभा के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित कर रहे राज्यपाल एन.एन. वोहरा के अभिभाषण के दौरान जोरदार हंगामा किया. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि इस दौरान राष्ट्रगान का भी अपमान किया गया.

Advertisement
X
कश्मीर विधानसभा में हंगामा करते विधायक
कश्मीर विधानसभा में हंगामा करते विधायक

जम्मू एवं कश्मीर में विपक्ष ने सोमवार को विधानसभा के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित कर रहे राज्यपाल एन.एन. वोहरा के अभिभाषण के दौरान जोरदार हंगामा किया. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि इस दौरान राष्ट्रगान का भी अपमान किया गया.

राज्यपाल ने जैसे ही अपना अभिभाषण शुरू किया नेशनल कांफ्रेंस (NC),कांग्रेस और अन्य पार्टियों समेत विपक्षी पार्टियों के सदस्य खड़े हो गए और पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. राज्यपाल ने विपक्ष के शोर-शराबे के बीच अपना अभिभाषण समाप्त किया.

सत्ता पक्ष का आरोप है कि विपक्षी विधायक राष्ट्रगान के दौरान भी हंगामा करते रहे और इस तरह से उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया है. राज्यपाल के अभ‍िभाषण शुरू होते ही विपक्षी विधायक खड़े हो गए और वे पीडीपी-बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे. बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा, 'नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के सदस्य तब भी विधानसभा में शोर-शराबा करते रहे जब राष्ट्रगान चल रहा था.' उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान के अपमान के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को माफी मांगना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement