आपातकाल के चालीस साल पूरे होने पर बीजेपी भले ही लोकनायक जयप्रकाश नारायण का मेमोरियल बनाने की बात कर रही हो, लेकिन आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव इससे संतुष्ट नहीं है.
आजतक से बातचीत में लालू ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण का बलिदान मेमोरियल बनाने से पूरा नहीं होगा. उन्होंने आपातकाल खत्म होने का पूरा श्रेय जयप्रकाश नारायण को दिया.
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोकनायक का सम्मान नहीं किया. कभी उनका आभार नहीं माना.
बिहार में बीजेपी के खिलाफ नीतीश के साथ मोर्चा संभालने वाले लालू ने नरेंद्र मोदी के सहयोगी राम विलास पासवान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान बहुत अच्छे मौसम विज्ञानी है.
तीखे तेवर अपनाते हुए लालू ने कहा कि पासवान के पास कोई राजनीतिक सिद्धांत नहीं है.
अपने सहयोगी नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक अनंत सिंह के खिलाफ राज्य सरकार की कार्रवाई पर लालू ने कहा जेडीयू एमएलए की गिरफ्तारी पर लोगों ने हिंसा फैलाई है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि अनंत सिंह ने जो किया है, उनको वैसा ही परिणाम मिला है.