scorecardresearch
 

कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, अमित शाह को बताया चुनाव में जीत का 'हीरो'

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के बाद पहली बार एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर हमला किया तो वहीं अमित शाह की जमकर तारीफ भी की. बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हैरान करने वाली बात है कि, जो लोग 60 सालों में कुछ नहीं कर पाए वो 60 दिनों का हिसाब मांग रहे हैं.

Advertisement
X

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के बाद पहली बार एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर हमला किया तो वहीं अमित शाह की जमकर तारीफ भी की. बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हैरान करने वाली बात है कि, जो लोग 60 सालों में कुछ नहीं कर पाए वो 60 दिनों का हिसाब मांग रहे हैं.

मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनाव के दौरान एक टीम की तरह काम किया, और इस टीम के कैप्टन राजनाथ सिंह थे. मोदी ने अमित शाह को 'मैन ऑफ द मैच' करार दिया. मोदी ने कहा, 'अगर अमित भाई को चुनाव में यूपी की जिम्मेदारी नहीं दी जाती तो किसी तो पता नहीं चलता कि वो क्या-क्या कर सकते हैं. मैंने अमित भाई को बहुत निकट से देखा भी है और जाना भी है. मुझे पूरा भरोसा है कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वो उसे बखूबी निभाएंगे.'

'पॉलिटिकल पंडितों के लिए मुश्किल था ये चुनाव'
मोदी ने कहा, इस चुनाव में पॉलिटिकल पंडितों को बहुत मुश्किल हुई, क्योंकि शुरुआत ऐसे हुई थी कि मोदी को गुजरात के बाहर जानता कौन है. घटनाक्रम बदला, बदलते वक्त को देखना, समझना और स्वीकार करना आसान नहीं था. मोदी ने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि हम चलें न चलें, देश चलने लगा है.

Advertisement

'जनता ने किया अपना काम, अब हमारी बारी'
पीएम मोदी ने कहा, 'इस बार हुए चुनाव में देश की जनता ने बखूबी अपना काम निभाया. अब हमारी बारी है. 60 दिन तो सफाई और कामकाज सुधारने में लग गए. हमारी सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है. हमने 60 दिनों में काफी काम किया है. मुझे हैरानी इस बात की है, कि जिन्होंने 60 साल में कुछ नहीं किया वो 60 दिनों का हिसाब मांग रहे हैं. हम परिस्थिति को भलीभांति जांच पाए हैं. 60 दिनों के काम से हमारा विश्वास बढ़ा है.'

'पूरे विश्व में भारत के प्रति बदला रवैया'
पीएम मोदी ने कहा, 'पूर्ण बहुमत सरकार की वजह से दुनिया में भारत का मान बढ़ा है. पूरे विश्व में भारत के प्रति रवैया बदला है. अमेरिका ने जब हमारी तारीफ की तब लोगों को समझ आया. लेकिन दुनिया में देश को अलग-थलग करने का भी प्रयास हो रहा है. हमें चुनना होगा कि हम देश का भला चुनें या अखबार में अपनी तारीफ पढ़ना.'

मोदी ने कांग्रेस पर फिर साधा निशाना
मोदी ने कहा कि फूड सिक्योरिटी बिल के जरिए जो पार्टी वोट हासिल करना चाहती थी. उसने WTO में गरीबों की रोटी छीनने का प्रयास किया. हम कली नहीं है, जो हवा के झौंके झुक जाएंगे. हम वटवृक्ष हैं, और ऐसे ही खड़े रहेंगे.

Advertisement

पीएम का मतलब 'प्राइमरी मेंबर''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजाकिया लहजे में कहा, 'इतने बड़े देश का एक पीएम से क्या होगा? पीएम मतलब प्राइमरी मेंबर. हर पोलिंग बूथ पर 100-200 पीएम होंगे. सभी देश के लिए काम करेंगे.'

'संगठन को 2 दिशा में चलाना जरूरी''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'संगठन को 2 दिशा में चलाना जरूरी होता है, एक पार्टी का विस्तार हो और दूसरा कार्यकर्ताओं का विकास हो. पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक साल सामाजिक मुद्दे से जुड़ा कार्यक्रम तय करना चाहिए. उदाहरण के लिए एक साल ऊर्जा बचत, तो दूसरा साल गांवों में शौचालय के निर्माण में दिया जाना चाहिए.'

'मैं 14 साल तप करके निकला हूं''
मोदी ने कहा कि पार्टी के लिए कड़ी-कड़ी कसौटियां हों. हम किसी से डरेंगे नहीं, उन पर खरा उतरेंगे. मैं तो वैसे भी 14 साल तप करके निकला हूं.

Advertisement
Advertisement