प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली पीएम बेंजामिन के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान दोनों देशों के बीच 9 बड़े समझौते हुए.
इन पर हुए समझौते-- साइबर सिक्योरिटी
- ऑयल एंड गैस सेक्टर
- एयर ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट
नेतन्याहू बोले- भारत-इजरायल दोनों आतंकवाद से पीड़ित, साथ मिलकर लड़ेंगे
- फिल्म कोप्रोडक्शन
- रिसर्च इन होम्योपैथिक मेडिसिन
- स्पेस में सहयोग
- भारत में और इजरायल में निवेश का मसौदा
- मैटल बैटरीज
- सोलर थर्मल तकनीक
इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, एस. जयशंकर, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहे.
बता दें कि छह दिवसीय दौरे पर रविवार को भारत पहुंचे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज कई अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे.
बता दें कि पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा का खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया. इसके बाद नेतन्याहू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद पीएम मोदी ने इजरायली पीएम और उनकी पत्नी को वहां मौजूद अधिकारियों और मंत्रियों से मिलवाया. नेतन्याहू ने भी पीएम मोदी को इजरायली प्रतिनिधियों से मिलवाया. राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत और विदेश राज्य मंत्री भी मौजूद रहे.