नरेंद्र मोदी ने रविवार को केरल में चुनावी गर्जना की. उन्होंने वर्तमान सरकार को जहर की खेती करने वाला बताया और भविष्यवाणी कर दी कि 100 दिनों में केंद्र में सरकार बदल जाएगी. सरकार बदलते ही अमृत की खेती होगी.
बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी कोच्चि में एक दलित संगठन केरल पुलयार महासभा के सम्मेलन में बोल रहे थे. जनसभा में दलितों और पिछड़े वर्गों में पैठ बनाने का प्रयास करते हुए मोदी ने जाति आधारित आरक्षण समाप्त करने के कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेद्वी के सुझाव की पृष्ठभूमि में दलितों के अधिकार छीने जाने की साजिश का आरोप लगाया जो बीआर अंबेडकर ने उन्हें दिए थे.
'आज भी छुआछूत का शिकार होता हूं मैं'
दलितों के साथ अपनापन जताते हुए उन्होंने कहा, 'दलित, शोषित और आदिवासी लोग मेरा परिवार हैं. मैं इन्हीं के बीच से निकला हूं.' उन्होंने कहा कि मेरे साथ अब भी छुआछुत हो रहा है. कोच्चि के महापौर टोनी चमानी इस सभा में शामिल नहीं हुए जबकि निमंत्रण कार्ड पर निमंत्रित लोगों में उनका भी नाम है. मोदी ने कहा कि आने वाला वक्त दलितों और पिछड़ों का होगा.
मोदी ने कहा, देश में राजनीतिक घटनाओं का जायजा लेने के बाद मैं विश्वास और नम्रता के साथ कह रहा हूं कि देश में अगले 10 साल दलितों और पिछड़े वर्गों के होंगे. लोगों से अंधविश्वास से लड़ने और बच्चों को अधिकतम शिक्षा प्रदान करने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि विकास के लिए दोनों चीजें जरूरी हैं. अंबेडकर के नारे शिक्षा, एकता एवं संघर्ष को आज भी प्रासंगिक बताते हुए मोदी ने कहा, इंसाफ पाना भीख मांगना नहीं है बल्कि यह हर नागरिक का अधिकार है.
बाबा भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे हमेशा शिक्षित, संगठित और संघर्ष करने को कहते थे. इसलिए आज न्याय के लिए भीख मांगने की जरूरत नहीं है. न्याय पाना हर किसी का अधिकार है. न्याय के लिए संघर्ष करें.
कांग्रेस पर किया वार
मोदी ने कांग्रेस को लताड़ते हुए कहा कि वह पार्टी वोट बैंक की राजनीति करती है. वह तोड़ो और राज करो पर चलती है. उन्होंने तोड़ने और लड़ाने के सिवाय कुछ नहीं किया है. कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार के रहते हुए कुछ नहीं किया. मोदी ने कहा, 'जो काम केंद्र सरकार नहीं कर पाई है, वे काम करना मेरे नसीब में है.'