scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी की तारीफ में बेंगलुरू के सिंगर का बनाया नमो रैप वीडियो हुआ सोशल साइट्स पर वायरल

नरेंद्र मोदी की तारीफ में बेंगलुरू के रहने वाले गायक सुगावनम कृष्णन ने मोदी रैप के नाम से वीडियो सॉन्ग तैयार किया है.6 अक्टूबर को वीडियो शेयरिंग साइट यू ट्यूब पर डाला गया यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो चुका है

Advertisement
X
नमो रैप के वीडियो का एक सीन
नमो रैप के वीडियो का एक सीन

नरेंद्र मोदी की तारीफ में बेंगलुरू के रहने वाले गायक सुगावनम कृष्णन ने मोदी रैप के नाम से वीडियो सॉन्ग तैयार किया है. 6 अक्टूबर को वीडियो शेयरिंग साइट यू ट्यूब पर डाला गया यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो चुका है. इस गाने में मोदी की आम आदमी वाली छवि को मजबूत करने की कवायद की गई है. इस इंग्लिश रैप में कहा गया है कि वह एक आम आदमी थे, जिसने शुरुआत एक चायवाले के तौर पर की. अब हम उन्हें एक विजेता कहते हैं. इस देश की हवा का रुख बदलने वाला कहते हैं.

नमो रैप सुनने के लिए क्लिक करें

Advertisement
Advertisement