नगालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावों को कड़ी सुरक्षा के बीच पूरा किया जाए और साथ ही पूर्ण रूप से स्वतंत्र और निष्पक्ष कराए जाएं, उसकी देख-रेख के लिए राज्य में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 281 कंपनियां तैनात की जाएंगी. यह जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने दी.
281 कंपनियों में से 77 कंपनियां पहुंच चुकी हैं
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा के मीडिया सेल ने रविवार की शाम को बताया कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 281 कंपनियों में से 77 कंपनियां नगालैंड पहुंच चुकी हैं और उन्हें पूरे राज्य में तैनात कर दिया गया है.
शाह बोले: त्रिपुरा में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, 7 लाख लोग बेरोजगार
त्रिपुरा के चुनावों के बाद नगालैंड में सुरक्षा के कड़े चाक-चौबंद बंदोबस्त
सशस्त्र बल के कर्मियों को पुलिस चैक प्वाइंट पर भी तैनात किया जा रहा है ताकि नकदी की आवाजाही, हथियारों, शराब और अन्य अवैध सामग्री की तस्करी पर भी लगाम लगाई जा सके. मीडिया सेल के अनुसार सशस्त्र बल की शेष 204 कंपनियां त्रिपुरा में 18 फरवरी को चुनाव खत्म होने के बाद नगालैंड आ जाएंगी.
उत्तर- पूर्वी भारत के तीन राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि फरवरी के आखिर में उत्तर- पूर्वी भारत के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. जिसमें नगालैंड, मेघालय, त्रिपुरा शामिल हैं. मेघालय में नतीजों की घोषणा 3 मार्च को होगी, नगालैंड में 13 मार्च को और वहीं त्रिपुरा में 14 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. वोट के लिए वीवीपैट VVPAT का इस्तेमाल होगा. बता दें कि मेघालय में पिछले आठ सालों से कांग्रेस की सरकार है. त्रिपुरा में CPI(M) की मौजूदा सरकार है. वहीं नगालैंड में नगा पीपल्स फ्रंट (NPF) की सरकार है.
त्रिपुरा : CPM पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- संभल जाइए, BJP हिंसा से नहीं डरती