विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने अमेरिकी ओपन के पहले राउंड के चुनौतीपूर्ण मुकाबले में रूस के तेमुराज गाबाशविली पर 7-6 , 7-6 , 6-3 से जीत दर्ज कर न्यूयार्क में पहले खिताब के लिये अपने अभियान की शुरूआत की. स्पेन के इस शीर्ष वरीय को आर्थर एशे सेंटर कोर्ट में रात के सत्र में लाइट में खेलने का फायदा मिला, जिससे वह दिन की उमसदार गर्मी से बच गये, क्योंकि दिन में सभी खिलाड़ी गर्मी से त्रस्त थे और आईस पैक का इस्तेमाल कर रहे थे.
तीसरे वरीय नोवाक जोकोविच को इस गर्मी से काफी परेशानी हुई, लेकिन उन्होंने दो सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अपने सर्बियाई हमवतन विक्टर ट्रोक्ची पर तीन घंटे 40 मिनट तक चले मैच में 6-3, 3-6, 2-6, 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की. वरीय खिलाड़ियों में शिकस्त का सामना करने वाले खिलाड़ियों में 16वें वरीय मार्कस बघदातिस और 24वें वरीय अर्नस्ट गुलबिस शामिल थे. बघदातिस को फ्रांस के अनुभवी अर्नाड क्लेमेंट ने 6-3, 2-6, 1-6, 6-4, 7-5 से परास्त किया, जबकि गुलबिस भी फ्रांस के ही जेरेमी चार्डी से 2-6,6-7, 4-6 से हार गये.