विवादों में फंसे एन श्रीनिवासन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, वे बीसीसीआई के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल सकते हैं. आपको बता दें कि हाल ही में चेन्नई में बोर्ड की सालाना बैठक में श्रीनिवासन का निर्विरोध चुनाव हुआ था. उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ गया है. पर आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के संबंध में बिहार क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा दाखिल की गई याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उनके कामकाज संभालने पर रोक लगा दी थी.
पर आज सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच फिर से कराने के लिए नई जांच समिति के गठन करने के साथ श्रीनिवासन को बड़ी राहत दी.
सुप्रीम कोर्ट ने स्पॉट फिक्सिंग की जांच के लिए हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मुकुल मुदगल की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच पैनल का गठन किया है. कोर्ट ने कहा कि जांच दल यथासंभव चार महीने के भीतर अपनी जांच पूरी करे.