केंद्र द्वारा अलग तेलंगाना राज्य के गठन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा के बीच महाराष्ट्र में अलग विदर्भ राज्य के गठन की मांग भी जोर पकड़ने लगी है. इसी सिलसिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विलास मुत्तेमवार ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और अलग राज्य के गठन की मांग की.
नागपुर से कांग्रेस के सांसद मुत्तेमवार और अलग विदर्भ राज्य के अभियान के अगुवा मुत्तेमवार ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और उनसे अलग विदर्भ राज्य के गठन के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया. प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में मुत्तेमवार ने कहा कि विदर्भ की जनता लंबे समय से शांतिपूर्ण तरीके से अलग विदर्भ राज्य की मांग कर रही है. क्षेत्र में जबर्दस्त क्षमता है और यह आर्थिक तौर पर व्यावहारिक है. अलग विदर्भ राज्य के गठन के प्रस्ताव का समय-समय पर विभिन्न समितियों ने अध्ययन किया है.
मुत्तेमवार ने तेलंगाना मुद्दे का स्थायी समाधान करने और अलग तेलंगाना राज्य के गठन पर सहमति देने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया. मुत्तेमवार ने अपने पत्र में कहा कि मैं महसूस करता हूं कि महाराष्ट्र से काटकर अलग विदर्भ राज्य बनाकर विदर्भ की जनता की आकांक्षाओं का सम्मान करने का वक्त आ गया है. पत्र की प्रति आज यहां मीडिया में जारी की गई.