scorecardresearch
 

Muthoot Group के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मुथूट ग्रुप (Muthoot) के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट (MG George) का शुक्रवार (5 मार्च) की शाम को निधन हो गया. जॉर्ज मुथूट 72 वर्ष के थे. मुथूट फाइनेंस देश की सबसे बड़ी गोल्ड लोन गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBCFC) है.

Advertisement
X
एमजी जॉर्ज मुथूट (फ़ोटो- एएंनआई)
एमजी जॉर्ज मुथूट (फ़ोटो- एएंनआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुथूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट का निधन
  • 72 साल की उम्र में दिल्ली में ली अंतिम सांस

मुथूट ग्रुप (Muthoot) के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट (MG George) का शुक्रवार (5 मार्च) की शाम को निधन हो गया. जॉर्ज मुथूट 72 वर्ष के थे. मुथूट फाइनेंस देश की सबसे बड़ी गोल्ड लोन गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBCFC) है.

एमजी जॉर्ज मुथूट अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य थे, जिन्होंने Muthoot ग्रुप के चेयरमैन का पद संभाला था. वह Orthodox Church चर्च के ट्रस्टी थे और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य भी थे. 

यही नहीं जॉर्ज मुथूट फिक्की केरल राज्य परिषद के अध्यक्ष भी थे. जॉर्ज मुथूट उन 6 मलयाली लोगों में से एक थे, जिन्होंने पिछले साल फोर्ब्स मैगजीन की अमीरों की लिस्ट में जगह बनाई थी.

बताया जा रहा है कि एमजी जॉर्ज मुथूट के नेतृत्व में कंपनी ने दुनिया भर में 5000 से अधिक शाखाओं और 20 से अधिक अलग-अलग व्यवसायों में विस्तार किया. 

Advertisement
Advertisement