scorecardresearch
 

गोवा के मंत्री बोले, म्यूजिक फेस्टिवल का आनंद शराब या ड्रग्स के बिना नहीं लिया जा सकता

गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर का कहना है कि म्यूजिक फेस्टिवल का आनंद शराब या ड्रग्स के बिना नहीं लिया जा सकता. मंत्री जी ने ये भी कहा कि पूरी दुनिया में ऐसा होता है और इससे किसी को रोकना आसान नहीं है.

Advertisement
X
पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर
पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर

गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर का कहना है कि म्यूजिक फेस्टिवल का आनंद शराब या ड्रग्स के बिना नहीं लिया जा सकता. मंत्री जी ने ये भी कहा कि पूरी दुनिया में ऐसा होता है और इससे किसी को रोकना आसान नहीं है.

पारुलेकर ने कहा, 'संगीत प्रेमियों को लगता है कि 'सनबर्न' जैसे संगीतमय आयोजन का आनंद शराब या नशीली दवाओं के बिना नहीं लिया जा सकता. हम उन्हें आनंद लेने से रोक नहीं सकते.'

मंत्री के इस बयान से कुछ घंटे पहले ही एक व्यक्ति को सनबर्न समारोह में चरस बेचते गिरफ्तार किया गया था. नृत्य और संगीत का समारोह इन दिनों गोवा में चल रहा है. गोवा में नशीले पदार्थो की बिक्री पर पारुलेकर ने कहा, 'मैं जानता हूं कि यहां प्रतिबंध है, लेकिन हर किसी पर नियंत्रण करना मुश्किल है. मैं पूरी दुनिया घूम चुका हूं. हर जगह नशीली दवाएं खुलेआम उपलब्ध हैं. गोवा इसका अपवाद नहीं हो सकता.'

इससे पहले इसी माह मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने दावा किया था कि अगर आयोजक समारोहों को नशीली दवाओं से मुक्त रखने में असफल रहे तो वह इन संगीत समारोहों पर शिकंजा कसेंगे.

Advertisement
Advertisement