मुंबई हमलों से सबक लेते हुऐ केंद्र सरकार ने ऐसी वारदातों से निबटने के लिये एनएसजी की एक टुकड़ी मुंबई में ही तैनात करने का फैसला लिया है. गृह मंत्री पी चिदंबरम आज मुंबई में एनएसजी बेस का उद्घाटन करेंगेएनएसजी की ये टुकड़ी अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगी और फिलहाल इसका बेस मुंबई के कलीना में होगा.
शुरुआती दौर में करीब 200 एनएसजी जवान यहां रखे जाएंगे. हालांकि स्थायी बेस के लिए महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के मरोल इलाके में 23 एकड़ की जगह मुहैया कराई है लेकिन इस जगह निर्माण होने तक एनएसजी को कलीना में रखा जायेगा. खबर तो ये भी है कि आनेवाले दिनों में समुद्री खतरों से निबटने के लिये एनएसजी की एक और टुकड़ी तैनात की जायेगी.