मुंबई मध्य रेलवे लाइन पर स्थानीय ट्रेन सेवा विगत पांच दिनों में तीसरी बार प्रभावित हुई क्योंकि उपनगरीय विक्रोली और नाहूर स्टेशन के बीच मंगलवार रात तकनीकी गड़बड़ी आ जाने से ट्रेन सेवा यहां एक घंटे से अधिक समय तक विलंबित रही.
यूनिट में आई तकनीकी समस्या
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सेवा डाउन लाइन के स्लो ट्रैक पर रात आठ बजकर 40 मिनट पर प्रभावित हुई क्योंकि एक यूनिट में तकनीकी समस्या आ गई. रात करीब 10 बजकर पांच मिनट पर सेवा बहाल होने तक ट्रेन सेवा का मार्ग परिवर्तन कर फास्ट ट्रैक पर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया.