गृह मंत्रालय में आंतरिक मामलों के विशेष सचिव एमएल कुमावत ने कहा कि आतंकी हमलों में 22 विदेशियों सहित 183 लोगों की मौत हुई है. इस कार्रवाई में 20 जवान भी शहीद हो गए.
इससे पहले राज्य सरकार ने आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 162 बताई थी. महाराष्ट्र सरकार ने अपने बयान में कहा था कि 26 नवंबर से अब तक 18 विदेशियों सहित 162 लोग मारे गए हैं.
घायलों के बारे में जानकारी देते हुए राज्य सरकार ने कहा था कि अब तक 262 लोग घायल हो चुके हैं, जिनका मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में ईलाज हो रहा है. 59 घंटे तक चले इस कार्रवाई में 3 जर्मन नागरिकों सहित जापान, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के एक-एक नागरिक इस हमले में मारे गए हैं. बाकियों की जानकारी नहीं मिल पाई है.