शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे को बुखार की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें गुरुवार दोपहर अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना प्रमुख को मुंबई के बांद्रा इलाके के लीलावती अस्पताल में करीब दो बजे भर्ती कराया गया है. ठाकरे का घर भी बांद्रा में ही स्थित है. सूत्रों ने कहा कि सभी जरूरी टेस्ट किए जा रहे हैं.