अपनी नौकरानी के साथ बलात्कार के आरोपी फिल्म अभिनेता शाइनी आहूजा शनिवार को जेल से रिहा हो गए. इससे पहले गुरुवार को बंबई हाइकोर्ट ने 50 हजार रुपए के मुचलके पर उन्हें जमानत दी थी.
मुंबई में रहने की मनाही
कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद शाइनी महानगर के ऑर्थर रोड जेल से बाहर आ सके. कोर्ट के निर्देश के अनुसार अब वे सीधे दिल्ली जाएंगे. जमानत देते समय कोर्ट ने कहा था कि मामला चलने के दौरान वे मुंबई में नहीं रह सकते हैं. कोर्ट ने कहा था कि शाइनी इस दौरान दिल्ली में रह सकते हैं.