मुंबई के बांद्रा इलाके मे सोमवार देर शाम एक वृद्ध महिला की कुछ लोगों ने हत्या कर दी. महिला का नाम नर्गिस सयैद था जिनकी उम्र 55 साल थी.
विरोध करने पर मिली मौत
बांद्रा के बहरामपाड़ा इलाके में 19 जून को लगी आग में करीब 1000 घर जल कर खाक हो गये थे. सरकार ने सभी के पुनर्वास के लिये एक कांट्रैक्ट दिया लेकिन कांट्रैक्टर इलयास चौधरी अपने गुंडों के साथ इलाके में दादगिरी करने लग गया. खबरों के अनुसार इसका विरोध करने के कारण नर्गिस को मौत मिली. पुलिस ने हत्या और दंगा करने के आरोप मे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.