scorecardresearch
 

सबसे कम छुट्टियां लेते हैं मुंबई के लोग

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लोग सबसे कम छुट्टियां लेते हैं. एक ताजा अध्ययन में पांच शहरों पर किए गए सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है कि मुंबई के लोग छुट्टियां लेकर आराम करने के बजाय काम करना ज्यादा पसंद करते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लोग सबसे कम छुट्टियां लेते हैं. एक ताजा अध्ययन में पांच शहरों पर किए गए सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है कि मुंबई के लोग छुट्टियां लेकर आराम करने के बजाय काम करना ज्यादा पसंद करते हैं. मुंबई में हैं सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स

एक्सपेडिया के प्रबंध निदेशक (एशिया) विक्रम मल्ही ने कहा, ‘कार्य व जीवन का संतुलन बिठाने में छुट्टियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. लेकिन मुंबई के लोग छुट्टी लेकर घर पर आराम करने के बजाय दफ्तर में काम करने में ज्यादा आनंद महसूस करते हैं. वे उन्हें मिलने वाली कुल छुट्टियों में से कम का ही इस्तेमाल आराम के लिए करते हैं.’

ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी एक्सपेडिया डॉट काम 2014 के सर्वेक्षण के अनुसार 97 प्रतिशत मुंबईवासी छुट्टियों के मामले में पीछे रहते हैं. 96 प्रतिशत अतिरिक्त छुट्टी के लिए कुछ नुकसान उठाने को तैयार हैं, जबकि 42 प्रतिशत छुट्टी लेने पर खुद को अपराध बोध महसूस करते हैं.

वहीं राजधानी दिल्ली छुट्टी के मामले में सबसे आगे है. यहां 99 प्रतिशत लोग एक बार छुट्टी से लौटने के एक सप्ताह के भीतर ही अगली छुट्टियों के लिए योजना बनाने लगते हैं. वे अतिरिक्त छु्ट्टी के लिए छोटा मोटा जोखिम उठाने को भी तैयार रहते हैं. यह सर्वेक्षण 25 अगस्त से 17 सितंबर के बीच दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में नार्थस्टार द्वारा किया गया.

Advertisement

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement