scorecardresearch
 

मुंबई: साफ और मुफ्त शौचालय की सुविधा के लिए सड़क पर उतरी महिलाएं

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इन‍ दिनों एक अनोखा अभियान चर्चा का विषय बना हुआ है. मुंबई की 30 से ज्यादा NGO ने एकसाथ 'राईट टू पी' यानी 'पेशाब का अधिकार' नाम का आंदोलन शुरू किया है. आंदोलन में महानगर की महिलाएं बढ़चढ़कर हिस्‍सा ले रही हैं. इस अभियान में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिए भी महिलाएं जुड़ रही हैं.

Advertisement
X
BMC कमिश्‍नर को विरोध में राखी बांधती महिलाएं
BMC कमिश्‍नर को विरोध में राखी बांधती महिलाएं

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इन‍ दिनों एक अनोखा अभियान चर्चा का विषय बना हुआ है. मुंबई के 30 से ज्यादा NGO ने एकसाथ 'राईट टू पी' यानी 'पेशाब का अधिकार' नाम का आंदोलन शुरू किया है. आंदोलन में महानगर की महिलाएं बढ़चढ़कर हिस्‍सा ले रही हैं. इनकी मांग है कि शहर में साफ-सुथरे शौचालयों का निर्माण हो और बिना पैसे उनका इस्‍तेमाल करने की सुविधा मिले. इस अभियान में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों के जरिए भी महिलाएं जुड़ रही हैं.

गौरतलब है कि मुंबई देश का ऐसा शहर है, जहां कामकाजी महिलाओं और पुरुषों की संख्‍या लगभग समान है. देश के हर हिस्‍से से महिला और पुरुष यहां काम की तलाश में आते हैं. मुंबई का स्‍थान देश के सबसे समृद्ध और सुव्‍यवस्‍थि‍त शहरों में आता है, लेकिन महिलाओं का यह आंदोलन व्‍यवस्‍था पर चोट करता है. 'राईट टू पी' अभियान में कहा गया है कि शहर में पुरुषों के लिए हर जगह शौचालय हैं, लेकिन महिलाओं के लिए स्वतंत्र शौचालय नहीं हैं. आंदोलन कर रहे एनजीओ का कहना है कि महिलाओं के लिए स्वच्छ और मुफ्त शौचालय की मांग नई नहीं है. वे बीते 3 वर्षों से इस आशय की मांग कर रहे हैं.

आंदोलन की सदस्‍य दीपा पवार कहती हैं, 'महिलाओं के लिए अच्छे शौचालय नहीं हैं. अगर पुरुषों के लिए अलग शौचालय हो सकते हैं तो महिलाओं के लिए क्यों नहीं? आलम यह है कि महिलाएं शहर में कहीं बाहर पेशाब करने जा नहीं सकतीं. इसके लिए वे कम पानी पीती हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक है.'

Advertisement

बता दें कि मुंबई में सुलभ शौचालय के इस्‍तेमाल के लिए 1 रुपये से 10 रुपये तक की राशि वसूल की जाती है. इसके बावजूद कहीं पानी की कमी होती है तो कहीं सफाई की.

बीएमसी कमिश्‍नर को बांधी राखी
अपना विरोध जताने के लिए आंदोलनरत महिलाओं ने बीएमसी कार्यालय जाकर बीएमसी कमिश्‍नर और मेयर को राखी बांधी. महिलाओं ने कहा कि बीएमसी कागजों पर शौचलयों का निर्माण कर रही है. हालांकि, मुंबई महापालिका कमिश्‍नर ने जल्द से जल्द शौचालय की सुविधा देने का आश्वासन दिया है.

बीएमसी कमिश्‍नर सीताराम कुंटे कहते हैं, 'मामले में समिति का गठन किया जाएगा, जो वार्ड के हिसाब से महिलाओं के लिए शौचालय की सुविधा की जांच करेंगे. जहां-जहां सुविधा नहीं है वहां काम किया जाएगा.'

Advertisement
Advertisement