scorecardresearch
 

मुंबई: बेस्‍ट की बस में फायरिंग, हमलावर की मौत

मुंबई में एक बस को अगवा करने की कोशिश की गई है. कुर्ला के पास बेस्‍ट की 332 नंबर की बस में रिवाल्‍वर लेकर घुसे एक व्‍यक्ति ने बस को अगवा करने की कोशिश की.

Advertisement
X
बेस्ट की बस में फायरिंग
बेस्ट की बस में फायरिंग

मुंबई में एक बस को अगवा करने की कोशिश की गई है. कुर्ला के पास बेस्‍ट की 332 नंबर बस में एक व्‍यक्ति रिवाल्‍वर लेकर घुस गया और उसने बस को अगवा करने की कोशिश की. बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी.

इस दौरान पुलिस ने हमलावर पर फायरिंग की जिसमें वह घायल हो गया. हमलावर ने भी तीन राउंड गोलियां चलाई. घायल हमलावर को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां बाद में उसकी मौत हो गई. बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं. तीन यात्रियों को मामूली चोटें लगी हैं.


राहुल राज नाम के इस युवक की उम्र 23 साल थी और वो पटना का रहने वाला था। वो एक्सरे फैक्ल्टी में पढ़ाई कर रहा था. राहुल के पिता कुंदन प्रसाद के मुताबिक वो नौकरी की तलाश में मुंबई गया था और पटना से वो अकेला ही निकला था. बस में सवार चश्मदीदों के मुताबिक राहुल बार-बार चिल्ला रहा था कि वो राज ठाकरे को मारने आया है. उसने एक यात्री से मोबाइल फोन पर पुलिस को सूचना दिलवाई कि वो उत्तर भारतीयों पर जुल्म ढा रहे राज ठाकरे को मारने आया है और पुलिस राज को उसके पास ले आए.

कुर्ला से अंधरी जा रही इस बस में राहुल चढ़ा और कंडक्टर पर पिस्तौल तान दी। उसने यात्रियों को डराया-धमकाया भी। घटना सुबह साढ़े आठ बजे की है। कंडक्टर के मुताबिक राहुल ने बस को हाईजैक करने की सूचना भी पुलिस को दिलवाई। पुलिस ने बस को घेरकर राहुल पर पांच राउंड गोलियां दागीं। अस्पताल पहुंचने तक घायल राहुल की मौत हो गई।

बेस्ट बस हाइजैक करने की कोशिश के मामले में पुलिस की फायरिंग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल ये कि ये पुलिस का एनकाउंटर था या हत्या? बस को अगवा करने की कोशिश कर रहे राहुल को पुलिस पकड़ भी सकती थी, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने की जगह गोली क्यों मार दी? मौके पर पुलिस जब पहुंची तो बस में राहुल अकेला था। वो लोगों को डरा-धमका जरूर रहा था, लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा था। बस खाली थी और उससे किसी को नुकसान भी नहीं होना था, ऐसे में पुलिस को पांच राउंड फायरिंग की क्या जरूरत पड़ी। क्या वो कोई खुंखार अपराधी था, जिसे पुलिस पकड़ नहीं सकती थी?

Advertisement
Advertisement